Olympics 2024 Closing Ceremony: शुरू हुई पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी, मनु भाकर-श्रीजेश होंगे भारत के ध्वजवाहक
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। आज ओलंपिक का आखिरी दिन है। क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ ओलंपिक खेलों का समापन हो जाएगा। पारंपरिक अंदाज में समापन समारोह को आयोजित किया जाएगा। इसका हिस्सा 80000 लोग बनेंगे।
अगले मेजबान को सौपा जाएगा ओलंपिक ध्वज
ओलंपिक मशाल को समापन समारोह में औपचारिक रूप से बुझा दिया जाएगा। इसके बाद ओलंपिक ध्वज को लॉस एंजिलेस 2028 आयोजन समिति को दिया जाएगा। अगले समर ओलंपिक की मेजबानी अमेरिका के शहर लॉस एंजेलिस को मिली है।
यह भी पढ़ें : साल 2012 के बाद ओलंपिक में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन, अब तक जीते इतने मेडल
Do you want Jin in closing ceremony of Paris 2024 Olympics ?#ClosingCeremony #Olympics #JIN pic.twitter.com/gN2wwemY4M
— Paris 2024 Olympics Commentary (@Paris2024Club) August 11, 2024
मनु भाकर और पीआर श्रीजेश होंगे भारत के ध्वजवाहक
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक होंगे। ओलंपिक में मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। पीआर श्रीजेश हॉकी टीम का हिस्सा थे। भारतीय हॉकी टीम ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस जीत में पीआर श्रीजेश ने बहुत ज्यादा योगदान दिया है।
If not Jin then who should perform at the closing ceremony of Olympics 2024 ?#Paris2024 #ClosingCeremony #JIN pic.twitter.com/Ds4EgYnzVP
— Paris 2024 Olympics Commentary (@Paris2024Club) August 11, 2024
यह भी पढ़ें : Paris Olympics में भारतीय एथलीट्स ने बनाए ये खास रिकॉर्ड; कौन बना नंबर-1?