Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ियों को बांटे जाएंगे 3 लाख कंडोम, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Olympics Games 2024: इस साल का ओलंपिक गेम्स का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाला है। इसको लेकर खिलाड़ियों ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। ओलंपिक खेल में कई देश के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। ऐसे में इसको लेकर फैंस में खूब क्रेज भी देखने को मिलता है। 2028 ओलंपिक से क्रिकेट को भी शामिल कर लिया जाएगा। इससे फैंस और अधिक उत्साह के साथ इसका आनंद ले सकेंगे। इस कड़ी में ओलंपिक 2024 को लेकर ऐसा फैसला लिया गया है, जिससे आप भी हैरान हो जाएंगे। पेरिस में होने वाले ओलंपिक गेम्स 2024 में सेक्स की वापसी हो चुकी है। खिलाड़ियों को ओलंपिक के दौरान सेक्स करने के लिए 3 लाख कंडोम बांटे जाएंगे। जानिए क्या है इसका असली कारण।
Sex is back at the Olympics.
The COVID-era "intimacy ban" from 2021 is officially lifted — and organizers in Paris are providing 300,000 condoms for this year's athletes. https://t.co/6GxENgmztf
— Axios (@axios) March 20, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्या पंजाब का भी बदल गया कप्तान? फोटो में धवन की जगह नजर आए जितेश शर्मा
2020 में संबंध बनाने पर था प्रतिबंध
बता दें कि सरकार ने ओलंपिक के दौरान सेक्स करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। साल 2020 में कोविड की एंट्री के बाद सभी खिलाड़ियों को एक दूसरे से दूरी बनाने के लिए कहा गया था, लेकिन अब ओलंपिक के डायरेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि ओलंपिक के दौरान सेक्स करने का जो प्रतिबंध लगाया हुआ था उसे हटा दिया गया है। ऐसे में अब ओलंपिक के दौरान क्वार्टर में रहने वाले एथलीटों को 3 लाख कंडोम बांटे जाएंगे, ताकि वह अपने पार्टनर के साथ सेक्स कर सकें। बता दें कि एथलीट को कंडोम तो 2020 ओलंपिक के दौरान भी बांटे गए थे, लेकिन किसी को भी फिजिकल रिलेशन बनाने की अनुमति नहीं दी गई थी। सभी खिलाड़ियों को एक दूसरे से साढ़े 6 फुट की दूरी बनाने के लिए कहा गया था।
People In Prime Physical Condition, And At The Prime Of Their Lives Sexually, Get To Have Sex Again At The Olympics | Sex is back at the Olympic Village: Paris will hand out 300,000 condoms https://t.co/EtdJtsxPGM
— Brian Six (@BrianJSix) March 21, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: 17वें सीजन से पहले आधी से ज्यादा फ्रेंचाइजी ने बदले अपने कप्तान, यहां देखिए पूरी लिस्ट
पहली बार 1988 ओलंपिक में बांटे गए थे कंडोम
आपको जानकर हैरानी होगी कि ओलंपिक खेल के दौरान कंडोम बांटने की प्रथा दशकों से चली आ रही है। ओलंपिक के दौरान पहली बार कंडोम 1988 में बांटे गए थे। इस दौरान खिलाड़ियों को 8,500 कंडोम बांटे गए थे, लेकिन इससे खिलाड़ियों की जरूरत पूरी नहीं रही थी, इस कारण से बाद में वितरित करने के लिए कंडोम की संख्या बढ़ा दी गई। साल 2000 में आयोजित सिडनी ओलंपिक में एथलीटों को कुल 70 हजार कंडोम बांटे गए थे, लेकिन यह भी कम पड़ गए थे। इस कारण से बाद में 20 हजार और कंडोम बांटे गए थे।
Sex is back at the Olympic Village: Paris will hand out 300,000 condoms
The move by the 2024 Paris Olympics marks a change after the pandemic prompted an intimacy ban for athletes at the Tokyo Olympics in 2021. https://t.co/12fapboUzm
— The Washington Post (@washingtonpost) March 20, 2024
ये भी पढ़ें;- IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ ही क्यों? क्या CSK ने इन 2 खिलाड़ियों के साथ किया धोखा!
क्यों बांटे जाते हैं कंडोम
वहीं, वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट की मानें तो 2016 में आयोजित रियो ओलंपिक में कुल साढ़े 4 लाख कंडोम महिलाओं और पुरुष को बांटे गए थे। स्काई न्यूज ने इसको लेकर रिपोर्ट जारी किया है, जिसके अनुसार खिलाड़ियों को कंडोम इसलिए बांटे जाते हैं, ताकि वह एक दूसरे के साथ संबंध बनाने के बहाने घुल-मिल सकें। यही कारण है कि 2024 ओलंपिक में भी एक बार फिर से कंडोम बांटे जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्या धोनी पर था दबाव? या अपनी मर्जी से छोड़ी कप्तानी; जानिए पूरी सच्चाई