Olympics 2036: ओलंपिक गेम्स की मेजबानी करने को तैयार भारत, IOA ने पेश की दावेदारी
Olympics 2036: फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस साल ओलंपिक गेम्स का आयोजन हुआ था। इसमें कई देशों के एथलीटों ने हिस्सा लिया था। वहीं, अब अगले ओलंपिक गेम्स साल 2028 में आयोजित होंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का ब्रिस्बेन शहर ओलंपिक गेम्स 2032 की मेजबानी करेगा। अभी तक 2036 के ओलंपिक गेम्स की मेजबानी को लेकर कोई भी फैसला नहीं हुआ है। भारतीय ओलंपिक संघ यानी आईओए ने साल 2036 की ओलंपिक खेलों की मेजबानी को लेकर आईओसी को पत्र भेजा है। इसको लेकर आईएएनएस से सूत्र ने कहा है कि इस मौके से देश में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति और युवा सशक्तीकरण को बढ़ावा मिल सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी भी जता चुके हैं दिलचस्पी
कई मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी भी 2036 ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों की मेजबानी में दिलचस्पी दिखा चुके हैं। पेरिस ओलंपिक के खिलाड़ियों से बात करते हुए PM मोदी ने उनसे 2036 में होने वाले इस भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर सुझाव मांगे थे। इस दौरान PM मोदी ने कहा था कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी की तैयारी कर रहा है।
Indian Olympic Association has formally sent Letter of Intent to Future Host Commission, International Olympic Committee on 1st October 2024 expressing India's interest in hosting the Olympics and Paralympics Games in 2036: Ministry of Youth Affairs & Sports Sources
— ANI (@ANI) November 5, 2024
मुंबई में पिछले साल आयोजित 141वें आईओसी सत्र में PM मोदी ने ओलंपिक खेलों की मेजबानी में रुचि दिखाई थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए प्रतिबद्ध है। हम 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने भी भारत का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर सकता है।
इन 10 देशों ने दिखाई है दिलचस्पी
2036 खेलों की मेजबानी में 10 देशों ने दिलचस्पी दिखाई है। इसमें मेक्सिको (मेक्सिको सिटी, ग्वाडलजारा-मॉन्टेरी-तिजुआना), इंडोनेशिया (नुसंतारा), तुर्की (इस्तांबुल), भारत (अहमदाबाद), पोलैंड (वारसॉ, क्राको), मिस्र (नई प्रशासनिक राजधानी) और दक्षिण कोरिया (सोल-इंचियोन) हैं। ओलंपिक में मेजबानी देने का अधिकारी अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को है। आईओसी के पास एक समर्पित निकाय है, जिसे फ्यूचर होस्ट कमीशन कहा जाता है, वो ही इस विषय पर फैसला लेता है।
Its official folks 💫
India submits Letter of Intent to host 2036 Olympics.
Saudi Arabia, Qatar and Turkey are likely to be other contenders. #Olympics pic.twitter.com/KuKHQnRlYH
— India_AllSports (@India_AllSports) November 5, 2024