whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुंबई को चैंपियन बनाने वाले कोच की हुई RCB खेमे में एंट्री, IPL 2025 के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी

आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बड़ी चाल चली है। टीम ने मुंबई को चैंपियन बनाने वाले कोच को अपनी टीम से जोड़ लिया है।
03:55 PM Nov 18, 2024 IST | Shubham Mishra
मुंबई को चैंपियन बनाने वाले कोच की हुई rcb खेमे में एंट्री  ipl 2025 के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी
RCB Team

Omkar Salvi RCB Coach: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बड़ी चाल चली है। टीम ने मुंबई को चैंपियन बनाने वाले कोच को अपनी टीम से जोड़ लिया है। आरसीबी के खेमे में रणजी ट्रॉफी में मुंबई को अपनी देखरेख में खिताब जिताने वाले कोच ओमकार साल्वी को बतौर फास्ट बॉलिंग कोच टीम में शामिल किया है। ओमकार ने अपनी अगुवाई में मुंबई को रणजी और फिर ईरानी कप में चैंपियन बनाया था।

Advertisement

आरसीबी को मिला नया बॉलिंग कोच

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नए बॉलिंग कोच को अपनी टीम में शामिल किया है। आरसीबी ने आगामी सीजन के लिए ओमकार साल्वी को टीम से जोड़ा है। ओमकार के कोच रहते हुए मुंबई की टीम ने रणजी ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया था। वहीं, ईरानी कप में भी टीम का प्रदर्शन दमदार रहा था और टीम लगातार दूसरे खिताब को अपने नाम करने में सफल रही थी। ओमकार बतौर कोच दूसरी बार आईपीएल में नजर आएंगे। इससे पहले वह डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट बॉलिंग कोच रह चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, ओमकार साल्वी घरेलू सीजन के खत्म होने के बाद आरसीबी टीम से मार्च में जुड़ेंगे। साल्वी का मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से कॉन्ट्रैक्ट मार्च के आखिरी हफ्ते में खत्म होगा।

Advertisement

साल्वी पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

आरसीबी की टीम के लिए गेंदबाजी हमेशा से ही कमजोर कड़ी साबित होती रही है। ऐसे में ओमकार साल्वी के लिए आईपीएल के आगामी सीजन में बेंगलुरु के बॉलिंग अटैक को धारदार करने की बड़ी चुनौती होगी। साल्वी साल 2023-24 में मुंबई टीम से बतौर हेड कोच जुड़े थे। उनकी अगुवाई में मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के खिताब को 42वीं बार अपने नाम किया। इसके बाद साल्वी को अगले सीजन के लिए भी हेड कोच के तौर पर रिटेन किया गया और मुंबई ने उनकी देखरेख में ईरानी कप को भी अपने नाम किया।

Advertisement

आरसीबी को पहले खिताब की तलाश

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 में अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी। अब तक खेले गए 17 सीजन में टीम एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर सकी है। साल 2016 में टीम ने आखिरी बार फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन खिताबी मुकाबले में आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। पिछले सीजन टीम को एलिमिनेटर मैच में हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो