whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 में 3 रन बनाकर भी बाबर आजम ने रचा इतिहास, हासिल की बड़ी उपलब्धि

AUS vs PAK: पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में 29 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम फ्लॉप रहे, लेकिन उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं।
08:18 PM Nov 14, 2024 IST | Ashutosh Singh
pak vs aus  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले t20 में 3 रन बनाकर भी बाबर आजम ने रचा इतिहास  हासिल की बड़ी उपलब्धि

PAK Vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला गया। 7-7 ओवर के इस मैच में पाकिस्तान को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने दो बड़े कारनामे कर दिए हैं। हालांकि वो इस मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने 2 गेंदों में 3 रन बनाए। उन्हें नाथन एलिस ने आउट किया।

Advertisement

बने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी 20 मैच में मैदान पर उतरते ही बाबर आजम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ये उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 124वां मैच था। उन्होंने शोएब मलिक को पीछे छोड़ दिया है। शोएब मलिक मलिक ने 123 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मोहम्मद हफीज हैं। उन्होंने 119 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस लिस्ट में पहले चौथे नंबर शादाब खान हैं। उन्होंने 104 मैच खेले हैं। मोहम्मद रिजवान पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 103 मैच खेले हैं।

Advertisement

Advertisement

बने टी20 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में बाबर आजम ने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाबर आजम पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने शोएब मलिक और फखर जमान को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में बाबर आजम ने जैक फ्रेजर मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट की कैच पकड़ी थी। बाबर अब तक 52 कैच टी20 इंटरनेशनल में ले चुके हैं।


पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी

बाबर आजम124 पारियों में 52 कैच
फखर जमान92 पारियों में 50 कैच
शोएब मलिक111 पारियों में 50 कैच
उमर अकमल64 पारियां 39 कैच
शादाब खान104 पारियां 36 कैच

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो