PAK vs BAN पहले मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम में बड़ा बदलाव, इन दिग्गजों की हुई एंट्री
PAK vs BAN Test Cricket Series: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से खेला जाएगा। इस मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया गया है। इस बार टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। मालूम हो कि पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। अब शान मसूद के नेतृत्व में टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।
स्पिनर की हुई वापसी
पाकिस्तान ने पहले मैच में तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया था। मैच में कामचलाऊ स्पिनर से ओवर कराया गया लेकिन पाकिस्तान की बॉलिंग अटैक पूरे मैच में फेल नजर आई। तेज गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके और टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने इस हार से सबक लेते हुए अब टीम में स्पिनर गेंदबाज अबरार अहमद को दूसरे मैच में जगह दी गई है।
Abrar Ahmed and Kamran Ghulam have rejoined the Pakistan Test squad ahead of the 2nd Test against Bangladesh. pic.twitter.com/7lNgQJhuEn
— Babar azam (@Ankeykhna07Khan) August 28, 2024
इनकी भी हुई वापसी
पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में अबरार अहमद के अलावा तेज गेंदबाज आमिर जमाल, कामरान गुलाम और शाहीन अफरीदी को जगह दी है। इन खिलाड़ियों को पहले टेस्ट मैच में रिलीज किया गया था, इन्हें दूसरे टेस्ट मैच में जगह दी गई है। वहीं, फिटनेस के कारण आमिर जमाल एनसीए में थे, जिन्हें टीम में दोबारा बुलाया गया है। आमिर का दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा लेना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।
Abrar Ahmed, Kamran Ghulam, and Aamer Jamal have been reinstated in Pakistan's squad for the Test series against Bangladesh. Jamal's inclusion is contingent upon receiving fitness clearance.#PakvsBan • #Wtc2025 • #PakistanCricket • #SportsManch • #GofortheGame pic.twitter.com/Z2tYqDQCuh
— SportsManch (@thesportsmanch) August 28, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए घोषित पाकिस्तानी टीम
शान मसूद (कप्तान), सउद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अबरार अहमद, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अय्यूब, सलमान अली आघा, सरफराज अहमद और शाहीन अफरीदी।
ये भी पढ़ें:- ICC चेयरमैन बनने के बाद इन 3 बड़ी चुनौतियों से कैसे पार पाएंगे जय शाह? गंभीर हैं मुद्दे
ये भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, टेस्ट में झटके थे 166 विकेट