whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

PAK vs BAN: आउट या नॉट आउट? शान मसूद के विकेट पर बवाल, अंपायर से भिड़ गया कप्तान

PAK vs BAN Shan Masood Wicket Controversy: पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद के विकेट पर विवाद हो गया है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन ये बवाल हुआ। जिसके बाद कप्तान अंपायर से बहस करते नजर आए।
05:13 PM Aug 21, 2024 IST | Pushpendra Sharma
pak vs ban  आउट या नॉट आउट  शान मसूद के विकेट पर बवाल  अंपायर से भिड़ गया कप्तान
PAK vs BAN

PAK vs BAN Shan Masood Wicket Controversy: क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक मुकाबलों के बीच अंपायर के कई निर्णयों पर बवाल हो जाता है। ऐसा ही कुछ बुधवार से पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में देखने को मिला। रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद इस तरह से आउट हुए कि उनके विकेट पर विवाद हो गया। खुद शान अपना विकेट गंवाने के बाद बुरी तरह बिफरे और अंपायर से भिड़ गए। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है...

Advertisement

सातवें ओवर में हुआ बवाल

हुआ यूं कि सातवें ओवर में शोरिफुल इस्लाम ने पांचवीं गेंद डाली तो बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद इस पर बीट हो गए। ये बॉल उनके बल्ले और पैड के बीच में से निकल गई। जैसे ही बॉल गैप से निकली, पीछे खड़े बांग्लादेश के विकेटकीपर लिटन दास ने इसे कैच कर लिया। इस कैच को देख बांग्लादेश का खेमा खुशी से झूम उठा, लेकिन फील्ड अंपायर ने आउट देने से साफ मना कर दिया।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy: केएल राहुल या ध्रुव जुरेल, किसे मौका देंगे शुभमन गिल? Team A में स्टार खिलाड़ियों की भरमार

Advertisement

अपने खिलाफ फैसले से भड़क गए शान

इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने डीआरएस ले लिया। जिसमें थर्ड अंपायर को लगा कि बॉल गैप से निकलते वक्त बल्ले का किनारा छू गई है। हालांकि यह मामला थोड़ा कंफ्यूजिंग भी था क्योंकि बॉल के बल्ले से थोड़ी दूर निकलने के बाद ही स्पाइक दिखाई दे रहा था। इसके बाद थर्ड अंपायर ने अपना फैसला लिया और शान को आउट माना। जैसे ही शान को आउट करार दिया गया, वे बुरी तरह भड़क गए। वह अंपायर से इस बारे में भिड़ते हुए भी नजर आए। उन्हें ऑन-फील्ड अंपायर से बहस करते हुए देखा गया।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: पहले टेस्ट मैच में अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका, छोड़ सकते हैं ईशांत और जहीर खान को पीछे 

पाकिस्तानी फैंस के निशाने पर माइकल गॉफ 

थर्ड अंपायर माइकल गॉफ अपने इस फैसले के कारण पाकिस्तानी फैंस के निशाने पर हैं। ऐसा लग रहा था कि शायद उन्होंने फैसला सुनाने में थोड़ी जल्दबाजी की। बाद में शान मसूद को ड्रेसिंग रूम में अपने आउट होने का रिप्ले देखते हुए देखा गया। साथ ही वह अपनी टीम को खिलाड़ियों को दिखा रहे थे कि तकनीक में कब गलती हुई थी।

ये भी पढ़ें: ICC की नई टेस्ट रैंकिंग में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की लंबी छलांग, टॉप पर ये दिग्गज भारतीय 

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो