PAK vs BAN: मौसम रहा मेहरबान तो फिर हारेगा पाकिस्तान, बांग्लादेश रचेगा इतिहास
PAK vs BAN Test Cricket Series: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज में बांग्लादेश की टीम इतिहास रचने की ओर बढ़ रही है। सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 से बढ़त बनाने वाली बांग्लादेश की टीम दूसरे मैच में भी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। बांग्लादेश को इस मैच को जीतने के लिए 185 रन की जरूरत है, जिसमें टीम ने शानदार आगाज करते हुए बिना कोई विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं। अब टीम को जीत हासिल करने के लिए महज 143 रन की दरकार है।
वहीं, दूसरी ओर पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत दूसरे मैच में भी खराब हालत में है। टीम हार की कगार पर पहुंच गई है। पारी में सिर्फ 12 रन की बढ़त हासिल करने के बाद, पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 172 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए हर हाल में बांग्लादेश के सभी विकेट हासिल करने होंगे। चौथे दिन खराब रोशनी के कारण मैच जल्दी समाप्त हो गया। 5वें दिन मैदान पर बारिश होने की संभावना है। बारिश होती है तो भी पाकिस्तान सीरीज हार जाएगी, लेकिन तब उसे सीरीज में 2-0 के बजाय 1-0 से हार का सामना करना होगा। पाकिस्तान की टीम अब कुदरत का निजाम के सहारे पर बैठी है।
कैसा रहेगा आज का मौसम
Weather.com के अनुसार, रावलपिंडी में 5वें दिन बारिश होने की 100 प्रतिशत संभावना है। खेल शुरू होने के समय बारिश के 83 प्रतिशत आसार हैं। स्थानीय समयानुसार शाम 3:00 बजे के बाद मौसम ठीक होगा, जब बारिश की संभावना महज 10 प्रतिशत बताई जा रही है।
Only rain can save one team at Rawalpindi and that team is? pic.twitter.com/sEevQQCqxg
— Basit Subhani (@BasitSubhani) September 2, 2024
ये भी पढ़ें:- Paris Paralympics में छठवें दिन 7 मेडल जीत सकता है भारत, देखें आज का पूरा शेड्यूल
बारिश होती है तो भी बांग्लादेश रचेगा इतिहास
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हो रहा ये मैच अगर ड्रॉ भी होता है तो बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली सीरीज जीत दर्ज कर इतिहास रचेगा। इस सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट मैच में हराया था। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी।
Remember this name #NahidRana 🔥
6”2” tall fast bowler who can bowl 150+ KPH on regular basis.
Who knows how to set up the batters.
Who knows how to use the conditions and his height.
He and #HasanMahmud - this pair will be the future for #Bangladesh 👏#PAKvBAN #Rawalpindi pic.twitter.com/jQ5SrqKLSx
— Syed Hussain (@imsyedhussain) September 2, 2024
पहली पारी में क्या था हाल
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी में 85.1 ओवर में 274 रन बनाए थे, जिसमें सैम अयूब (58), शान मसूद (57) और सलमान अली आगा (54) ने अर्धशतक जड़े थे। बांग्लादेश के गेंदबाज मेहंदी हसन मीरान ने पाकिस्तान के 5 विकेट चटकाए थे। इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 78.4 ओवर में 262 रन बनाए, जिसमें लिटन दास ने 228 गेंदों पर 138 रनों की शतकीय पारी और मेहंदी हसन ने 124 गेंदों पर 78 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से खुर्रम शहजाद ने 6 विकेट हासिल किए थे।
दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम लड़खड़ा गई और 46.4 ओवर में 172 रन पर अपने सभी विकेट खो बैठी। बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में अच्छी शुरूआत की है और बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश को यहां से जीत के लिए अभी भी 143 रन की जरूरत है।
ये भी पढ़ें:- Video: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश से खिलाफ सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान की फिर हुई बेइज्जती, 74 में से सिर्फ 1 खिलाड़ी को मिली इस प्रमुख टी20 लीग में जगह