PAK vs ENG: कामरान गुलाम के शतक पर बाबर आजम का रिएक्शन आया सामने, कही ये बड़ी बात
Kamran Ghulam: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने बाबर आजम को ड्रॉप कर दिया था। उनकी जगह पर कामरान गुलाम को मौका दिया गया था। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने शानदार शतक बनाया। उनके बल्लेबाजी से क्रिकेट दिग्गज काफी ज्यादा प्रभावित हैं। इसी बीच कामरान गुलाम के शतक पर आजम का रिकॉर्ड सामने आया है।
बाबर आजम ने कही ये बात
हर कोई कामरान गुलाम के शतक की तारीफ कर रहा है। कई फैंस तो ये भी कह रहे हैं कि कामरान गुलाम को बाबर की जगह पहले ही खिला लेना था। वहीं, अब बाबर आजम का रिएक्शन पर कामरान गुलाम के शतक पर आया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कामरान गुलाम की फोटो शेयर की। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि वेल प्लेड कामरान (बहुत अच्छा खेले कामरान)। बाबर आजम के इस पोस्ट की अब चर्चा हो रही है।
— Ashutosh Singh (@ashupratap18) October 15, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड की आई आफत, चोट के चलते बाहर हुआ तेज गेंदबाज
कामरान ने मचाया पहले ही मैच में धमाल
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि पाकिस्तान टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और उन्होंने 19 रन पर ही दो विकेट खो दिए थे। इसके बाद कामरान गुलाम ने सैम अयूब मिलकर पारी को संभाला। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी की। सैम अयूब 77 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद भी कामरान गुलाम रुके नहीं और उन्होंने शानदार शतक बनाया।
Congratulations to Kamran Ghulam on an incredible debut, marked with a remarkable Test century against England!
Your hard work and dedication have paid off, here's to many more milestones ahead🏏💯 #KamranGhulam #PakvsEng pic.twitter.com/sUaxd5Lvdi
— Naseem Shah (@iNaseemShah) October 15, 2024
उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 224 गेंदों पर 118 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया। वो दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय से पहले ही आउट हुए थे। बता दें कि दिन का खेल खत्म होने के समय पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने 2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जडेजा-अश्विन संग रंग जमाएगा खब्बू स्पिनर!
खराब फॉर्म की वजह से बाबर को किया गया था ड्रॉप
अगर बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने दिसंबर 2022 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में एक भी फिफ्टी नहीं बनाई है। इंग्लैंड के खिलाफ भी पहले मैच में वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। पहले टेस्ट में वह 2 पारियों में 35 रन ही बना सके थे। जनवरी 2023 से उनकी औसत 21 से नीचे आ गई है।
A Test debut to remember for Kamran Ghulam 🏏#WTC25 #PAKvENG pic.twitter.com/Di12iZGiMG
— ICC (@ICC) October 15, 2024