PAK vs ENG: पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी हुआ बाहर
Pakistan Team For the 1st Test against England: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज सात अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। शान मसूद की अगुवाई में इस टीम में बतौर विकेटकीपर सरफराज अहमद को मौका नहीं मिला है। टीम ने उनकी जगह मोहम्मद रिजवान को मौका दिया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछली सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 पारियों में 294 रन बनाए थे। दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट की मेजबानी मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम करेगा।
Pakistan team for the 1st Test against England:
1. Saim Ayub
2. Abdullah Shafique
3. Shan Masood - Captain
4. Babar Azam
5. Saud Shakeel - Vice Captain
6. Mohammad Rizwan - WK
7. Salman Ali Agha
8. Aamir Jamal
9. Shaheen Afridi
10. Naseem Shah
11. Abrar Ahmad#PAKvENG #Cricket— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) October 6, 2024
आमिर जमाल की वापसी
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को मौका दिया है, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पिछले टेस्ट में नहीं खिलाया गया था। टीम में नौ महीने बाद ऑलराउंडर आमिर जमाल की वापसी हुई है।
Playing XI named for the first Test! 🚨
The action starts tomorrow in Multan 🏏#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/BmYzZf4MlP
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 6, 2024
पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच नहीं खेलेंगे। ऑलराउंडर ने बताया कि 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हुए हैमस्ट्रिंग की चोट लगने के बाद से वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। स्टोक्स के पहले मैच से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ढाई साल में अपना पहला विदेशी टेस्ट खेलेंगे। यह उनका 2016 के बाद से एशिया में पहला टेस्ट होगा।
पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम: सईम अय्यूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कैप्टन), बाबर आजम, सऊद शकील (उप-कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, आमिर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।