PAK vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, बाबर आजम की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका
PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम की निगाह दूसरे टेस्ट में वापसी करने पर लगी हुई है। इस सीरीज का दूसरा मैच भी मुल्तान में ही खेला जाएगा। इस मैच को लेकर पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
टीम में शामिल किए तीन स्पिनर्स
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच के लिए पाकिस्तान ने तीन स्पिनर्स शामिल किए हैं। टीम में नोमान अली और साजिद खान के साथ-साथ लेग स्पिनर जाहिद महमूद को भी मौका मिला है। वहीं, पाकिस्तान के लिए नंबर 4 पर कामरान गुलाम अपना डेब्यू करेंगे। वो टीम में बाबर आजम की जगह लेंगे। बाबर आजम को खराब प्रदर्शन की वजह से दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया था।
आमिर जमाल करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत
Cricbuzz ने अपनी रिपोर्ट में पहले बताया था कि पाकिस्तान टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए स्पिन फ्रेंडली विकेट की मांग की है। इस मैच के लिए पाकिस्तान टीम ने सिर्फ एक ही तेज गेंदबाज आमिर जमाल को मौका दिया है। नई बॉल से उनका साथ साजिद खान देंगे। साजिद खान इससे पहले भी नई बॉल से गेंदबाजी का चुके हैं। उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में भी गेंदबाजी की शुरुआत की थी।
The men’s national selection committee has confirmed Pakistan’s playing XI for the second Test against England, starting in Multan on Tuesday, 15 October.#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/WzLnC0lfYQ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 14, 2024
स्पिन के जाल में फंसाना चाहता है पाकिस्तान
इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ बहुत ज्यादा सहज नहीं होते हैं। ऐसे में पाकिस्तान इंग्लैंड की इस कमजोरी का फायदा उठाना चाहती है। टीम में सलमान अली आगा, सईम अयूब और सऊद शकील भी जरूरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं।
The moment Babar Azam came to know he was getting dropped from the Test squad 🇵🇰💔
He's looking broken, hopefully he'll return after regaining his form and fitness in domestic cricket 😭 #PAKvENG pic.twitter.com/t0F7bB9JmT
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 13, 2024
दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की XI: सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नोमान अली, साजिद खान और जाहिद महमूद।