PAK vs NZ: कप्तान बदला पर बदली नहीं पाक टीम की हालत, फैंस ने जमकर लगाई 'बाबर सेना' की क्लास
PAK vs NZ 4th T20 Pakistan Cricket: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर हैं, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज चल रही है। सीरीज का चौथा मैच 25 अप्रैल को खेला गया, जिसको न्यूजीलैंड ने 4 रनों से जीत लिया था। टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम कप्तान बदला गया और एक बार फिर से टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में सौंपी गई लेकिन फिर भी टीम का प्रदर्शन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। चौथा टी20 मैच हारने के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तान टीम की जमकर क्लास लगाई है।
फैंस ने लिए पाक टीम के जमकर मजे
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की युवा टीम खेल रही है और इस युवा टीम ने अभी तक पाकिस्तान को धूल चटाई है। कीवी टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी हासिल कर ली है। वहीं चौथे मैच में मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने पाक टीम का मजाक बनाना शुरू कर दिया है। यूजर्स पाक टीम को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
Pakistan's L team lost to NZ debutant players
— رَاغِب اُلحَق 🇵🇸 (@SyedRagib4) April 25, 2024
Pakistan has now LOST 8 of their 10 completed T20Is against NZ.
At one time, we were leading NZ 20 wins to 11 losses and now it is down to 22 wins and 19 losses from 41 completed games.#PAKvNZ
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) April 25, 2024
कीवी टीम ने 4 रन से जीता मैच
सीरीज के चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए टिम रॉबिनशन ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान टिम ने 4 चौके और 2 छक्के जड़े।
वहीं 179 रनों का पीछे करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी थी। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए फखर जमां ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान फखर ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विलियम ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘अगर मुझे चुना जाना है तो चुना जाएगा..’ क्या शुभमन गिल को है टीम से बाहर होने का खतरा?
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: 6 टीमों के बीच प्लेऑफ की लड़ाई, 3 की लगभग तय विदाई
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: फ्लॉप हुई SRH की बल्लेबाजी, हैरान रह गईं काव्या मारन; सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए मजे