whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

PAK vs NZ: बाबर आजम ने T20i में रचा इतिहास, विराट कोहली-रोहित शर्मा की बढ़ाई टेंशन

Pakistan vs New Zealand 5th T20i: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने करियर में नई उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में नया रिकॉर्ड बनाया।
12:55 AM Apr 28, 2024 IST | Pushpendra Sharma
pak vs nz  बाबर आजम ने t20i में रचा इतिहास  विराट कोहली रोहित शर्मा की बढ़ाई टेंशन
Babar Azam Record

Pakistan vs New Zealand 5th T20i: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपने करियर में एक से एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। शनिवार को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टी-20 मैच में 69 रनों की शानदार पारी खेली। बाबर ने 44 गेंदों में 6 चौके-2 छक्के ठोक 156.82 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए। उन्होंने इस लाजवाब पारी के साथ ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।

Advertisement

बाबर आजम ने बनाया सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड

बाबर आजम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 108 इनिंग में ये चौके लगाए हैं। बाबर ने इस मामले में आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने अब तक 136 इनिंग में 407 चौके लगाए हैं। विराट कोहली इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। कोहली ने 109 इनिंग में 361 चौके जमाए हैं। रोहित शर्मा 143 इनिंग में 359 चौके लगाकर चौथे स्थान पर हैं। डेविड वॉर्नर पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 103 इनिंग में 320 चौके लगाए हैं।

MI vs DC: मुंबई की हार के लिए कौन हैं जिम्मेदारी? हार्दिक पांड्या ने बताई असली वजह

Advertisement

विराट कोहली-रोहित शर्मा के करीब पहुंचे 

बाबर आजम इस पारी के साथ ही भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में बाबर आजम तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने 114 मैचों की 107 इनिंग में 3823 रन बना लिए हैं। इसमें 3 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: IPL 2024: ईशान किशन पर BCCI का एक्शन, आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मिली ये सजा

विराट कोहली से 214 रन पीछे

रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। रोहित ने 151 मैचों की 143 इनिंग में 3974 रन बना लिए हैं। बाबर अब रोहित से 151 रन पीछे हैं। जबकि पहले स्थान पर काबिज विराट कोहली से 214 रन पीछे हैं। देखना होगा कि बाबर विराट और रोहित के रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: पृथ्वी शॉ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, स्टेडियम में बिखेरे हुस्न के जलवे

पाकिस्तान ने 9 रन से जीता मुकाबला 

पाकिस्तान ने ये मुकाबला 9 रन से जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 19.2 ओवर में 169 रन बनाकर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने ये सीरीज 2-2 से बराबर की। पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

ये भी पढ़ें: 4,4,6,4,4,4: ट्रिस्टन स्टब्स ने ल्यूक वुड को तोड़ा, एक ओवर में ठोक डाले 26 रन 

ये भी पढ़ें: जब तक रोहित शर्मा वर्ल्ड कप नहीं जीत जाते…फैन ने खाई अजीबो-गरीब ‘कसम’ 

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो