PAK vs NZ: चौथे T20 से पहले बढ़ी पाकिस्तान की टेंशन, स्टार बल्लेबाज के खेलने पर सस्पेंस
Pakistan vs New Zealand T20 Series: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीन मुकाबले हो चुके हैं। एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया तो वहीं एक में पाकिस्तान और दूसरे में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की। फिलहाल दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। इस सीरीज का चौथा मुकाबला 25 अप्रैल को लाहौर में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान टीम की टेंशन बढ़ गई है।
हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं मोहम्मद रिजवान
दरअसल, स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान चोटिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, विकेटकीपर बल्लेबाज हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं। इस वजह से उनके बाकी बचे मैचों में खेलने पर सस्पेंस पैदा हो गया है। रिजवान को रविवार को रावलपिंडी में तीसरे टी20 मैच के दौरान चोट लग गई थी। कहा जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट जल्द ही उनकी उपलब्धता पर फैसला ले सकता है। उनकी चोट का स्कैन किया जाएगा। इसके बाद किसी निर्णय पर पहुंचा जाएगा।
आजम खान भी हो चुके हैं बाहर
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम के लिए ये सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। इस सीरीज में उसे एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान को भी अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई थी। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: बाबर आजम ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा, वर्ल्ड कप से पहले खुली पाकिस्तान की पोल
शानदार फॉर्म में हैं मोहम्मद रिजवान
रिजवान के फॉर्म की बात करें तो वे इन दिनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने दूसरे टी-20 में नाबाद 45 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी। इसके बाद तीसरे मैच में 21 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से लौट गए थे। हाल ही में रिजवान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने विराट कोहली और बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: विराट कोहली की ऑरेंज कैप पर खतरा, इस खिलाड़ी ने बढ़ाई रोहित शर्मा की टेंशन