PAK vs NZ: शादाब खान ने चीते की तरह लगाई छलांग, एक हाथ से पकड़ लिया अद्भुत कैच, देखें वीडियो
Shadab Khan Catch PAK vs NZ: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी-20 सीरीज में रोमांचक नजारे सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा गुरुवार को खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में सामने आया। इस मैच में पाकिस्तान के प्लेयर शादाब खान ने बेहतरीन अद्भुत फील्डिंग का नजारा पेश किया।
ये नजारा 15 वें ओवर में देखने को मिला। न्यूजीलैंड के पिछले मैच के हीरो मार्क चैपमैन 8 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे थे। इतने में इफ्तिखार अहमद ने पांचवीं गेंद डाली तो चैपमैन विकेट छोड़ते हुए लेग साइड की ओर गए और जोर से बल्ला घुमाकर इसे डीप मिडविकेट की ओर से ठोकना चाहा, लेकिन यहां खड़े फील्डर शादाब खान अपनी बाईं ओर दौड़ते गए और चीते की तरह छलांग लगाकर अद्भुत कैच पकड़ लिया। पल भर में पकड़े गए इस असंभव कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया।
SHADAB PULLS OFF A STUNNING CATCH 😱
Iftikhar gets his first of the night as the dangerous Chapman departs ☝️#PAKvNZ | #AaTenuMatchDikhawan pic.twitter.com/uu1ixYn5Ta
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 25, 2024
पाकिस्तान को 4 रन से मिली हार
हालांकि शादाब बल्लेबाजी में कमाल नहीं कर सके और वे 8 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान को इस मुकाबले में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 174 रन ही बना सकी। कप्तान बाबर आजम एक बार फिर खराब प्रदर्शन करते हुए 5 रन बनाकर आउट हो गए। इफ्तिखार अहमद 23, इमाद वसीम 22, सईम अयूब 20, उस्मान खान 16 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि फखर जमां ने फाइटिंग स्पिरिट दिखाते हुए अच्छी पारी खेली। उन्होंने 45 गेंदों में 61 रन जड़े, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
The fourth T20I is decided on the last ball as New Zealand win by 4️⃣ runs.#PAKvNZ | #AaTenuMatchDikhawan pic.twitter.com/3msHvaaZ1O
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 25, 2024
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6: रजत पाटीदार ने मयंक को जमकर तोड़ा, आपने देखे ये गगनचुंबी छक्के?
घुटनों पर नजर आई पाकिस्तान की टीम
न्यूजीलैंड की तरफ से विल ओरौर्के ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट निकाले। वहीं बेन सीयर्स ने 2 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की टीम घुटनों पर नजर आई और आखिरकार ये मुकाबला हार गई। पाकिस्तान की ये इस सीरीज में लगातार दूसरी हार है। न्यूजीलैंड की टीम 2-1 से आगे हो गई है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। पाकिस्तान अब इस सीरीज को सिर्फ बराबर कर सकती है, जीत नहीं सकती। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले लगातार हार ने बाबर आजम की सेना की टेंशन बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: बीच सीजन दिल्ली कैपिटल्स में बड़ा फेरबदल, इस स्टार खिलाड़ी की हुई एंट्री
ये भी पढ़ें: SRH vs RCB: विराट कोहली ने रचा इतिहास, IPL में यह कारनामा करने वाले पहले प्लेयर बने
ये भी पढ़ें: IPL 2024: रिंकू सिंह को विराट कोहली से मिला खास तोहफा, पूरी शिद्दत से चाही थी ये चीज
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: दो वर्ल्ड कप दिला चुके दिग्गज ने चुना टीम इंडिया का स्क्वाड, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल बाहर