पाकिस्तान ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, शाहीन अफरीदी का डिमोशन
Pakistan Cricket Board Announced New Central Contact: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। इस बार बोर्ड ने 25 खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसके अलावा शाहीन अफरीदी को बड़ा झटका लगा है। नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अफरीदी को झटका लगा है। उन्हें ए कैटेगरी से बी कैटेगरी में शामिल किया गया है।
नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बाबर का जलवा
नए सेंट्रल कॉन्टैक्ट में केवल 2 खिलाड़ियों को A कैटेगरी में रखा गया है। कैटेगरी A में केवल बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह मिली है। वहीं शाहीन अफरीदी को A कैटेगरी से B कैटेगरी में शामिल कर लिया गया है। अफरीदी को नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन हुआ है।
इन 5 खिलाड़ियों को पहली बार मौका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 5 नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। इन खिलाड़ियों में आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह, मुहम्मद इरफान खान और सैम अयूब का नाम शामिल है। सैम अयूब इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम में तीनों ही प्रारूप में भाग ले रहे हैं। हाल ही में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भी खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी मौका दिया गया था।
2024-25 के लिए पीसीबी ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान
ए कैटेगरी: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान
बी कैटेगरी: नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद।
सी कैटेगरी: अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान।
डी कैटेगरी: आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह