बिगड़ैल खिलाड़ियों की हरकतों से तंग हुआ ये क्रिकेट बोर्ड, टीम के पूर्व कप्तान को कुछ यूं दी चेतावनी
Shaheen Shah Afridi Misconduct: पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर से विवादों की वजह से चर्चा में हैं। टीम का प्रदर्शन इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी कुछ खास नहीं था।टीम को यूएसए जैसी टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही पीसीबी लगातार कड़े फैसला ले रही है। इसी बीच खबर आई थी कि टीम के स्टार खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी ने कोचों और सपोर्ट स्टॉफ से दुर्व्यवहार किया है। इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है।
मोहसिन नकवी ने कही ये बात
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा, 'अनुशासन पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अनुशासन का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ नो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाई जाएगी। टीम मैनेजमेंट को ग्रुपबाजी खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करें। खिलाड़ियों का टीम में ही ग्रुप बनाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन खिलाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गैरी कर्स्टन ने लगाए थे गंभीर आरोप
इससे पहले खबर आई थी कि पकिस्तान टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने शाहीन अफरीदी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। टी20 विश्व कप मिली हार के बाद भी उन्होंने कुछ इसी तरह का बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि टीम के खिलाड़ियों में कोई एकता नहीं है। कोच टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस से भी खुश नहीं थे। तब उन्होंने खिलाड़ियों को कहा था कि फिटनेस और एकता को खास महत्व देने की जरूरत है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले दौरे हो गए थे बाहर
पाकिस्तान टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टीम को USA के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा भारत के खिलाफ भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। टीम पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी।
ये भी पढ़ें:- क्रिकेट स्टेडियम में नहीं होगा इन प्रोडक्ट का प्रचार! मंत्रालय कर रहा विचार
ये भी पढ़ें:- 2 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, विश्व विजेता कप्तान को ही कर दिया बाहर