whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कुछ न करने के बदले 50 लाख! पाकिस्तान क्रिकेट में अजब खेल, अपने ही क्रिकेटर ने की बगावत

Pakistan Cricket Board पर पाकिस्तान के ही दिग्गज बल्लेबाज ने तीखी टिप्पणी की है। पीसीबी के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में खेलने से भी मना कर दिया है। उन्होंने पीसीबी पर अन्याय और पक्षपात का आरोप लगाया है। 
04:42 PM Aug 31, 2024 IST | mashahid abbas
कुछ न करने के बदले 50 लाख  पाकिस्तान क्रिकेट में अजब खेल  अपने ही क्रिकेटर ने की बगावत
PCB Election

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस साल चैंपियंस लीग कराने का फैसला लिया है। ये पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता होगी, जोकि 12 से 29 सितंबर तक फैसलाबाद में खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के शीर्ष के 150 क्रिकेट खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को 5 टीमों में बांटा है। हर टीम के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से एक मेंटोर भी नियुक्त किया गया है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही एक दिग्गज खिलाड़ी का गुस्सा पीसीबी पर फूट पड़ा है।

Advertisement

लगाया अन्याय और पक्षपात का आरोप 

पाकिस्तान टीम से बार चल रहे दिग्गज बल्लेबाज अहमद शहजाद ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। इसके साथ ही उन्होंने अगले महीने होने वाली इस चैंपियंस कप के लिए अपना नाम वापस ले लिया। अहदम शहजाद ने पीसीबी पर अन्याय और पक्षपात का आरोप लगाया। अहमद शहजाद ने आखिरी बार पाकिस्तान के लिए 2019 में टी20 मैच खेला था। उसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं।

Advertisement

क्या बोले अहमद शहजाद 

अहमद शाहजाद ने चैंपियंस कप से अपना नाम वापस लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि उन्होंने भारी मन से घरेलू क्रिकेट चैंपियंस कप में नहीं खेलने का फैसला किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का पक्षपात, झूठे वादे और घरेलू क्रिकेट के प्रति अन्याय पूरी तरह से अस्वीकार्य है। जिस समय पाकिस्तान महंगाई, गरीबी और भारी बिजली बिल से जूझ रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कुछ नहीं करने वाले मेंटरों पर पांच मिलियन की रकम बर्बाद कर रहा है।  मौजूदा टीम में उन असफल खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर रहा है,  जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को सबसे निचले स्तर पर पहुंचा दिया है।
अहमद शहजाद ने आगे कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दावा करता है कि उनके पास क्रिकेट टीम की सर्जरी करने के लिए उपकरण यानि रिप्लेस करने के लिए खिलाड़ियों का पूल नहीं है। ये घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों का बहुत बड़ा अपमान है। एक पाकिस्तानी क्रिकेटर होने के नाते वो ऐसे सिस्टम को सपोर्ट नहीं कर सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें;- चार ओवर, चार मेडन और एक विकेट…अब इस दिग्गज गेंदबाज ने रच दिया इतिहास

इन दिग्गजों को बनाया गया मेंटोर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से पहली बार चैंपियंस कप का आयोजन किया जा रहा है। इस घरेलू क्रिकेट में पाकिस्तान के शीर्ष के 150 क्रिकेटर मैच खेलते हुए नजर आएंगे। पीसीबी ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों का मेंटोर  पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मिस्बाह उल हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, वकार युनूस और शोएब मलिक को नियुक्त किया है। ये पांचों दिग्गज घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें;- ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान

ये भी पढ़ें;- भारत-पाकिस्तान के मुकाबले की तारीख तय, 18 सदस्यीय टीम घोषित, दिग्गजों को आराम

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो