PAK vs ENG: फाइनल टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी
Pakistan vs England: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने अपने नाम किया, जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। अब सीरीज का फाइनल टेस्ट मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी मीर हमजा चोटिल हो गए हैं।
पाकिस्तान को बड़ा झटका!
रावलपिंडी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले मेजबान पाकिस्तान खूब मेहनत कर रही है। वह हर हाल में सीरीज को अपने नाम करना चाहती है। लेकिन आखिरी मैच से पहले पाकिस्तान ने 22 अक्टूबर को मैदान पर जमकर पसीने बहाए। अभ्यास सत्र में तेज गेंदबाज मीर हमजा हिस्सा नहीं ले पाए। क्रिकबज के अनुसार मीर हमजा के दाहिने कूल्हे में चोट है। 3 घंटे तक चले सेशन में मीर हमजा ने भाग नहीं लिया। वह ट्रेनिंग और गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आए। ट्रेनिंग की शुरुआत में वह मैदान पर टहलते रहे और फिजियोथेरेपिस्ट क्लिफ डीकॉन की निगरानी में रेजिस्टेंस बैंड के साथ ग्लूट एक्सरसाइज करते हुए दिखे।
बता दें कि 32 साल के हमजा को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 2 टेस्ट मुकाबले में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल सकी। हालांकि पिच के मुताबिक उन्हें तीसरे मुकाबले में जगह मिल सकती थी। वहीं दूसरी ओर तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है, जबकि पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है।
Zahid Mahmood is Likely to be Replaced by Fast Bowler Mir Hamza or Muhammad Ali for the Third Test. pic.twitter.com/byHJ6ScomV
— Cricket Now (@RealCricketNow) October 22, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत को हराने के बाद भी टेंशन में न्यूजीलैंड, दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेगा दिग्गज खिलाड़ी
ऐसा रहा है करियर
32 साल के मीर हमजा ने साल 2018 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। हमजा ने अब तक पाक के लिए 6 टेस्ट मैच में 12 विकेट अपने नाम किए हैं।
इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच, शोएब बशीर।
🔒Locked in: Our XI for the final Test pic.twitter.com/RNn82j4ZD4
— England Cricket (@englandcricket) October 22, 2024
ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बड़ा अपडेट, ICC कर सकती है ये नियम खत्म