PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर आजम और नसीम शाह की छुट्टी
Pakistan Team For 2nd and 3rd Test: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम ने पहले मैच में मिली करारी हार के बाद यहां सभी को चौंकाते हुए पूर्व कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह की टीम से छुट्टी कर दी है। बाबर अपने करियर में पहली बार फॉर्म की वजह से बाहर हुए हैं। इसके साथ ही अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को भी टीम से बाहर कर दिया गया है।
🚨 Pakistan name squad for second and third Tests against England 🚨#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/EHS9m84TXK
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 13, 2024
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: हैदराबाद टी20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को रौंदा, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
पाकिस्तान टीम में हुए बड़े बदलाव
पाकिस्तान टीम के सिलेक्टर्स ने हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम और मोहम्मद अली जैसे नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। बाएं हाथ के लेफ्ट आर्म स्पिनर मेहरान मुमताज ने अब तक 19 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 54 विकेट दर्ज हैं। टीम में युवा विकेटकीपर हसीबुल्लाह को भी जगह मिली है, जिन्हें अब तक सिर्फ एक टी-20 मैच ही खेला है। उन्हें 21 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है, जिनमें उनके अलावा 923 रन बना चुके हैं। इसमें उनके नाम चार शतक और तीन फिफ्टी शामिल हैं।
Fakhar Zaman has come forward to support Babar Azam and has openly disagreed with the decision of PCB Selectors to drop Babar from Pakistan Cricket Team. #PAKvENG pic.twitter.com/PPIhAs0s6A
— Arfa Feroz Zake (@ArfaSays_) October 13, 2024
टीम चुनना हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहा- आकिब जावेद
इस सिलेक्शन को लेकर सिलेक्शन कमिटी के सदस्य आकिब जावेद बोले, 'इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन करना सिलेक्टर्स के लिए एक चुनौतीपूर्ण काम रहा है। हमने खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म और पाकिस्तान के 2024-25 के बिजी इंटरनेशनल कार्यक्रम को देखते हुए सावधानी से टीम चुनी है। हमने पाकिस्तान क्रिकेट के साथ-साथ खिलाड़ियों के हित में बाबर आजम, नसीम शाह, सरफराज अहमद और शाहीन शाह अफरीदी को आराम देने का फैसला किया है।'
दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा , मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: जो धोनी-पंत नहीं कर सके वो संजू सैमसन ने कर दिखाया, तीसरे टी-20 में रचा इतिहास