PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
PAK vs BAN Test Series: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त को रावलपिंडी के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ पाकिस्तान एक नई शुरुआत करना चाहेगी। हालांकि इस मैच से पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा ऑलराउंडर आमेर जमाल चोटिल हो गए हैं। उनके पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई है। चोट की वजह से वो इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दी है।
मई से चोट से परेशान हैं आमेर जमाल
बांग्लादेश के खिलाफ जब पाकिस्तान टीम का ऐलान हुआ था, तब बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी थी कि आमेर जमाल पर फैसला उनकी फिटनेस के आधार पर किया जाएगा। पहले ऐसा लग रहा था कि वो दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम में वापसी कर सकते हैं, लेकिन वो इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वो इस चोट से मई महीने से जूझ रहे हैं। आमेर जमाल टीम में इकलौते ऑलराउंडर खिलाड़ी थे। पीसीबी ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।
ये भी पढ़ें : Video: IPL में इस नई टीम के साथ खेलना चाहते हैं रिंकू सिंह, KKR के फैंस में मचा हड़कंप
बता दें कि आमेर जमाल ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। अपनी डेब्यू सीरीज में ही उन्होंने 18 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी अपना दम दिखाया था।
Aamer Jamal out of series due to back injury. Very few knows about Asif Mehmood. Potentially, best available talent in all-round cat. Tall, good build, 140 plus pace, bounce, handy lower order aggressive batter. He came into scene and suddenly left for USA. What a waste 😢 pic.twitter.com/Nxt2qvgQGU
— Ahmer Najeeb Satti (@AhmerNajeeb) August 19, 2024
पहले टेस्ट मैच में फुल पेस अटैक के साथ उतर सकता है पाकिस्तान
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दोनों टेस्ट मैच रावलपिंडी के मैदान पर ही खेले जाएंगे। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम ने फुल पेस अटैक के साथ उतरना का फैसला किया है। ऐसे में टीम में शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के अलावा मीर हमजा, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली को भी शामिल किया जा सकता है। वहीं। दूसरी तरफ जमाल अब लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रहेंगे, जहां पर वो अपनी फिटनेस पर काम करेंगे।
ये भी पढ़ें : मोहम्मद शमी की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी मैदान पर एंट्री?
बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, जाकिर हसन, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा, नईम हसन