T20 WC से पहले पाकिस्तान ने चल दी बड़ी चाल, भारत को विश्व कप जिताने वाले दिग्गज को बनाया हेड कोच
T20 WC 2024 Pakistan Appointed Head Coach: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर सभी टीमें अपनी कमर कस चुकी है। करीब एक महीने बाद विश्व कप का आगाज होने वाला है। इसको लेकर जल्द ही टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। विश्व कप से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी चाल चल दी है। पीसीबी ने एक ऐसे दिग्गज खिलाड़ी को अपनी टीम का हेड कोच बना दिया है, जिन्होंने भारत को आईसीसी वनडे विश्व कप 2011 जिताया था।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम के ऐलान से पहले बढ़ी हार्दिक की मुश्किलें! पूर्व दिग्गज ने सेलेक्टर को दी ये सलाह
पीसीबी के इस फैसले को मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि इससे पाकिस्तान की टीम को काफी मजबूती मिलेगी, क्योंकि इस दिग्गज खिलाड़ी के पास विश्व कप जिताने का अनुभव है। पाकिस्तान ने ना सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट का कोच बनाया है, बल्कि रेड बॉल क्रिकेट के लिए भी कोच की घोषणा कर दी है। चलिए आपको बताते हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच कौन होंगे।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘संजू को नहीं चुना गया तो भारत की हार होगी..’ अंपायर ने सेलेक्टर्स को चेताया
ये खिलाड़ी होंगे पाकिस्तान के अगले हेड कोच
पीसीबी ने आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गैरी कर्स्टन को हेड कोच नियुक्त कर दिया है। यह वही दिग्गज खिलाड़ी है, जिन्होंने भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2011 जिताया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जब भारत ने दूसरा वनडे विश्व कप जीता, इस दौरान भारतीय टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन ही थे। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी हेड कोच के तौर पर काम कर चुके हैं।
इसके अलावा पूर्व दिग्गज आईपीएल 2024 में गुजरात के बल्लेबाजी कोच के साथ मेंटॉर भी हैं। पीसीबी ने रेड बॉल क्रिकेट के लिए पाकिस्तान का हेड कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को बनाया है। ऐसे में पाकिस्तान को इन दोनों दिग्गजों की अगुवाई में खेलने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सबसे दमदार टीम इंडिया सामने आईं, संजू को हटाकर पूर्व दिग्गज ने शामिल किया चौंकाने वाला नाम