whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

पाकिस्तान के क्रिकेटर ने अलमारी में छुपाई अपनी पत्नी, दिग्गज स्पिनर के कबूलनामे ने दुनिया को चौंकाया

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक ने कुछ साल पहले खुलासा किया था कि 1999 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को होटल रूम की अलमारी में ही छुपा दिया था।
09:12 PM Sep 09, 2024 IST | News24 हिंदी
पाकिस्तान के क्रिकेटर ने अलमारी में छुपाई अपनी पत्नी  दिग्गज स्पिनर के कबूलनामे ने दुनिया को चौंकाया

Saqlain Mushtaq: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक की गिनती दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में होती है। उन्होंने अपनी फिरकी में ना सिर्फ दुनियाभर के नामी क्रिकेटरों को फंसाया, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट को 'दूसरा' से भी परिचित कराया। यही वजह है कि उन्हें 'दूसरा' का जनक भी माना जाता है। उन्होंने कुछ साल पहले ऐसा खुलासा किया था, जिसने पूरे वर्ल्ड क्रिकेट को चौंका दिया। तब उन्होंने बताया था कि कैसे 1999 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को होटल के कमरे की अलमारी में छुपाया था।

सकलैन ने रौनक कपूर के शो ‘बियॉन्ड द फील्ड’ में यह बात कही थी। उन्होंने बताया कि उस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अचानक खिलाड़ियों से अपने परिवार को टूर्नामेंट के बीच में वापस भेजने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने अपने बोर्ड की बात नहीं मानी। शो के दौरान पत्नी को अलमारी में छुपाने को लेकर एक फैन ने सवाल पूछा था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह सच बात है।


1998 में हुई सकलैन मुश्ताक की शादी

उन्होंने बताया, 'वास्तव में मेरी शादी दिसंबर 1998 में हुई थी। मेरी पत्नी लंदन में रहती थी इसलिए 1999 वर्ल्ड कप में मैं अपनी पत्नी के साथ रहा। कड़ी मेहनत करना और दिन में टीम के साथ एक प्रोफेशनल की तरह ट्रेनिंग लेना मेरा रूटीन था। शाम को मैं अपनी पत्नी के साथ समय बिताता था, लेकिन अचानक उन्होंने कहा कि हमारे परिवार को घर वापस भेज दिया जाएगा। इसलिए मैंने हमारे हेड कोच रिचर्ड पाइबस से पूछा कि सब कुछ इतना अच्छा चल रहा है तो फिर अचानक यह बदलाव क्यों।'

ये भी पढ़ें: ENG vs SL: पथुम निसांका ने रच दिया इतिहास, सेंचुरी ठोक मचाई तबाही, बने ये कारनामा करने वाले श्रीलंका के पहले बल्लेबाज

अजहर और यूसुफ को हो गया था शक

उन्होंने आगे बताया, 'जब पाकिस्तान टीम के मैनेजर और अधिकारी जांच करने आए तो उन्होंने अपनी पत्नी को अलमारी में छुपा दिया था। मैनेजर और कोच आते थे और हमारे कमरों की जांच करते थे। कुछ खिलाड़ी बातचीत के लिए भी आते थे। एक दिन जब मैंने दरवाजे पर दस्तक सुनी तो मैंने अपनी पत्नी से कहा कि वह जाकर अलमारी के अंदर छुप जाए। मैनेजर आया, देखा और चला गया। दूसरा अधिकारी आया और वापस चला गया। फिर अजहर महमूद और यूसुफ नए नियमों के बारे में मुझसे बातचीत करने आए। उन्हें शक हुआ कि मेरी पत्नी कमरे में ही है। उनके जोर देने के बाद मैंने हार मान ली और इसलिए मैंने अपनी पत्नी से आखिकार अलमारी से बाहर आने के लिए कहा।'

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने आकाशदीप को क्या दिया था गुरुमंत्र? 9 विकेट लेकर गेंदबाज ने खोला राज

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो