पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स का पूर्व बल्लेबाज, टीम की बल्लेबाजी हुई मजबूत
Pakistan Super League: आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का पूर्व बल्लेबाज पाकिस्तान में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) सीजन 9 से जुड़ गया है। पूर्व खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे मैचों के लिए मुल्तान सुल्तांस टीम में शामिल हुआ है। जिससे मुल्तान सुल्तांस टीम की बल्लेबाजी को और ज्यादा मजबूती मिलने वाली है। कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व खिलाड़ी की मुल्तान सुल्तांस टीम में एंट्री के बाद मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी काफी खुश हैं।
कौन हैं ये पूर्व केकेआर बल्लेबाज
हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स की। जो पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) सीजन 9 में मुल्तान सुल्तांस टीम से जुड़ गए हैं। आईपीएल 2023 में जॉनसन चार्ल्स कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे। इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके बाद वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज को आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया था। जिसके बाद जॉनसन ने पीएसएल को चुना है। इससे पहले चार्ल्स ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी हिस्सा लिया था।
Johnson Charles has joined Multan Sultans for the HBL PSL 9! ✅#JohsonCharles #MultanSultans #PSL2024 #Cricket pic.twitter.com/ArLdeWbRvg
— Faisal Yousaf (@faisal7y) March 3, 2024
साल 2016 टी20 विश्व कप चैंपियन टीम का थे हिस्सा
साल 2016 में जब वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप के खिताब को अपने नाम किया था। तब जॉनसन चार्ल्स टीम का हिस्सा थे। ऐसे में उनके पास काफी अनुभव भी है जो अब मुल्तान सुल्तांस टीम के काम आने वाला है। 3 मार्च को मुल्तान सुल्तांस का मुकाबला कराची किंग्स के साथ होने वाला है। इससे पहले जॉनसन चार्ल्स ने मुल्तान सुल्तांस के साथ जुड़कर टीम को और ज्यादा मजबूत कर दिया है। टी20 क्रिकेट में चार्ल्स ने वेस्टइंडीज के लिए काफा शानदार प्रदर्शन किया है। उनके नाम वेस्टइंडीज की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। चार्ल्स ने महज 39 गेंदों पर शतक लगाया था।
Update: Johnson Charles has joined us in Karachi 👍 #SultanSupremacy l #HBLPSL9 pic.twitter.com/49msEtr4VK
— Multan Sultans (@MultanSultans) March 2, 2024
ऐसा है जॉनसन का इंटरनेशनल करियर
जॉनसन चार्ल्स ने अभी तक वेस्टइंडीज के लिए 58 वनडे और 48 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 58 वनडे मैचों के दौरान बल्लेबाजी करते हुए जॉनसन चार्ल्स ने 1537 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक निकेल। इसके अलावा 48 टी20 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए चार्ल्स ने 1085 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं।
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy 2024: कौन हैं साई किशोर? सेमीफाइनल में 5 विकेट लेकर मुंबई की तोड़ दी कमर
ये भी पढ़ें:- पहले BCCI Central Contract से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, अब रणजी में फ्लॉप; कम नहीं हो रही मुश्किलें