whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

PAK vs BAN: बाबर आजम की घर में गजब बेइज्जती, डक पर हुए आउट, सुपरमैन कैच ने कराई गेंदबाज की तमन्ना पूरी

Pakistan vs Bangladesh 1st Test Babar Azam Duck: बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में बाबर आजम डक पर आउट हो गए। उन्हें शोरिफुल इस्लाम ने शानदार गेंद पर निशाना बनाया।
06:01 PM Aug 21, 2024 IST | Pushpendra Sharma
pak vs ban  बाबर आजम की घर में गजब बेइज्जती  डक पर हुए आउट  सुपरमैन कैच ने कराई गेंदबाज की तमन्ना पूरी
Babar Azam

Pakistan vs Bangladesh 1st Test Babar Azam Duck: पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कैप्टन बाबर आजम बुधवार से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुए मुकाबले में बुरी तरह फेल रहे। चौथे नंबर पर उतरे बल्लेबाज बाबर आजम नौवें ओवर में शोरिफुल इस्लाम के शिकार बने। वह कप्तान शान मसूद के विवादित तरीके से आउट होने के बाद मैदान में उतरे थे। उन्हें नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर लिटन दास ने शानदार कैच पकड़ पवेलियन का रास्ता दिखाया। बाबर महज 2 बॉल खेल सके और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

फैंस की उम्मीदों को दिया झटका

खास बात यह है कि बाबर आजम करीब 20 महीने बाद घर में टेस्ट खेलने उतरे हैं। दरअसल, पाकिस्तान पाकिस्तान ने इससे पहले घरेलू मैदान पर जनवरी 2023 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इस तरह बाबर घर में करीब 20 महीने बाद मैदान पर उतरे, लेकिन फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। खास बात यह है कि ये तीन साल में ऐसा पहला मौका है, जब बाबर टेस्ट क्रिकेट में डक पर आउट हुए हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: पहले टेस्ट मैच में अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका, छोड़ सकते हैं ईशांत और जहीर खान को पीछे 

ये भी पढ़ें: ICC की नई टेस्ट रैंकिंग में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की लंबी छलांग, टॉप पर ये दिग्गज भारतीय  

सुपरमैन कैच ने कराई गेंदबाज की तमन्ना पूरी 

दरअसल, शोरिफुल इस्लाम ने इस मैच से पहले कहा था कि मैं बाबर आजम का विकेट लेना चाहता हूं। उनकी इस ख्वाहिश को लिटन दास ने पूरा कराया। शोरिफुल की लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद पर जैसे ही बाबर आजम ने बल्ला लगाया, बॉल विकेट के पीछे की ओर उड़ी, जिस पर लिटन ने बाएं हाथ की ओर शानदार डाइव लगाई और बेहतरीन कैच पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: आउट या नॉट आउट? शान मसूद के विकेट पर बवाल, अंपायर से भिड़ गया कप्तान

टेस्ट में 4000 रन पूरा करने का मौका 

बाबर आजम के पास अभी एक और पारी बाकी है। ऐसे में वह इस मैच में नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैंं। बाबर के पास टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन बनाने का मौका है। अब तक उन्होंने टेस्ट में 52 मैचों की 94 पारियों में 3898 रन बनाए हैं। अगर बाबर 102 रन और बना लेते हैं तो 4 हजार रन का आंकड़ा पूरा कर लेंगे। देखना होगा कि बाबर अगली पारी में किस तरह वापसी करते हैं।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy: केएल राहुल या ध्रुव जुरेल, किसे मौका देंगे शुभमन गिल? Team A में स्टार खिलाड़ियों की भरमार

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो