PAK vs ENG: 'कोई भी आता है बजा जाता है...' पूर्व क्रिकेटर का फूटा पाकिस्तान पर गुस्सा
Pakistan vs England Test: इंग्लैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना करना पड़ा। इस हार के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट की जमकर किरकिरी हो रही है। खुद पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर टीम को लताड़ लगा रहे हैं। इंग्लैंड से पहले बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को घर में घुसकर 2-0 से हराया था। पाकिस्तान पिछले 43 महीने से घर पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीता था। वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने अपनी ही टीम को मंदिर के घंटे की तरह बताया है।
अहमद शहजाद का फूटा गुस्सा
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने इंग्लैंड से मिली हार के बाद मौजूदा टीम की जमकर आलोचना की है। शर्मनाक हार के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए अहमद शहजाद ने कहा कि, "कृपया भगवान से डरें, कोई भी आता है आपको मंदिर के घंटे की तरह बजा कर चला जाता है। पहले बांग्लादेश आया जिसमें आपने पहली बार बांग्लादेश से हारकर शर्मनाक इतिहास रच दिया। अब इंग्लैंड के खिलाफ आपने एक ओर बेशर्म प्रदर्शन किया है। टीम में जीतने का जज्बा नहीं है, गेंदबाजों की गति कम होती जा रही है।" इसके अलावा शहजाद ने युवा खिलाड़ियों को पर्याप्त मौका न देने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर भी निशाना साधा।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, इन 5 अद्भुत रिकॉर्ड को किया अपने नाम
पहले मैच में पाकिस्तान को मिली थी शर्मनाक हार
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला मुल्तान स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच की पहली पारी में 550 से ज्यादा रन बनाने के बाद शान मसूद की टीम पारी और 47 रनों से हार गई थी। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों के साथ-साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने भी काफी निराश किया था।
पाकिस्तान के 6 गेंदबाजों ने इस मैच में 100 से ज्यादा रन खर्च किए थे। जिम्बाब्वे के बाद ऐसा करने वाली पाकिस्तान दूसरी टीम बनी। वहीं इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में हैरी ब्रूक ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक लगाया था। इसके अलावा जो रूट ने दोहरा शतक जमाया था। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।