T20 WC 2024: पाकिस्तान टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर
T20 WC 2024: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होगी। इससे पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। आजम खान को दाहिनी पिंडली की मांसपेशियों में ग्रेड वन की चोट है। इस कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
इतने दिन आराम की सलाह दी गई
आजम खान का स्कैन किया गया, जिसमें उनकी पिंडली की मांसपेशियों में चोट का पता चला है। इसके बाद उन्हें 10 दिन के आराम की सलाह दी गई है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पहले टी20 मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान आजम को पहली बार अपनी दाहिनी पिंडली में परेशानी महसूस हुई थी। आजम अब नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब के लिए जा रहे हैं।
An injury has ruled wicketkeeper Azam Khan out of the #PAKvNZ T20I series.
Details ⬇https://t.co/0n2Fh043La
— ICC (@ICC) April 21, 2024
2 और सीरीज खेलेगा पाकिस्तान
आजम खान का न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है। वह टी20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार थे। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद और विश्व कप से पहले पाकिस्तानी टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी। इन सीरीज में आजम के उपलब्ध रहने की संभावना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश से धुल गया था।
बारिश में धुला था पहला मैच
बता दें कि न्यूजीलैंड टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था, वहीं दूसरी मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था। सीरीज का अगला मुकाबला आज रावलपिंडी में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: SRH vs DC: ‘आ गया स्वाद…’, दिल्ली की पिटाई पर मुंबई इंडियंस ने चिढ़ाया, जख्म पर लगाया नमक
ये भी पढ़ें: RCB vs KKR: मैच से पहले रिंकू सिंह ने तोड़ दिया विराट का बल्ला, किंग कोहली ने लगा दी क्लास, Watch Video