OUT होने के बाद अंपायर से भिड़ गया पाकिस्तानी बल्लेबाज, रुक गया LIVE Match
Caribbean Premier League 2024: कैरेबियाई प्रीमियर लीग-2024 में पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जमकर बवाल काटा है। मैच के दौरान आउट दिए जाने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अंपायर से लंबी बहस की, जिससे 5 मिनट तक खेल रुका रहा। मैच के दौरान हुई इस लड़ाई का वाडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग पाकिस्तानी बल्लेबाज की खिल्लियां भी उड़ा रहे हैं। ये पाकिस्तानी खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दिग्गज बल्लेबाज इमाद वसीम हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ी के गुस्से के बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेट कीरोन पोलार्ड को भी अंपायर से बहस करता हुआ देखा गया।
क्यों हुआ था विवाद
कैरेबियाई प्रीमियर लीग-2024 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स और एंटीगुआ एंड बारबुडा फैल्कंस के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एंटीगुआ एंड बारबुडा फैल्कंस ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था। हालांकि, एंटीगुआ एंड बारबुडा फैल्कंस की टीम एक समय संघर्ष कर रही थी। टीम की ओर से पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाद वसीम बल्लेबाजी कर रहे थे। इस बीच त्रिनबागो नाइट राइडर्स के गेंदबाज सुनील नरेन ने गेंद फेंकने के बाद अंपायर से एलबीडब्ल्यू की अपील की। अंपायर ने इस अपील को ठुकराते हुए इमाद वसीम को नॉट आउट करार दिया। त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अंपायर के फैसले के खिलाफ डीआरएस लिया। टीवी अंपायर ने इमाद वसीम को आउट दे दिया।
अंपायर से भिड़ पड़े इमाद वसीम
पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाद वसीम टीवी अंपायर के इस फैसले से नाखुश नजर आए और अंपायर से जाकर कहा कि गेंद को आंखें खोल कर देखिए। गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद ही उनके पैड से टकराई थी। अंपायर ने पहले तो इमाद वसीम को समझाने की कोशिश की लेकिन बाद में उन्होंने फिर से रीप्ले देखा। इसके बाद इमाद वसीम को नॉट आउट करार दे दिया गया। मालूम हो कि इस घटना से 5 मिनट तक खेल रुका रहा। इमाद वसीम ने 27 गेंदों पर 36 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: रोहित शर्मा से हो गई गलती, बोलते रह गए मोहम्मद सिराज; पड़ न जाए भारी
कीरोन पोलार्ड को भी आया गुस्सा
बार-बार फैसला बदले जाने पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड को गुस्सा आ गया। वह भी अंपायर के पास पहुंचे और उनसे बहस करने लगे। हालांकि, अंपायर ने इमाद वसीम को वापस से बैटिंग करने देने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: विराट और पंत ने कुलदीप यादव को घसीटा, सामने आया Video