Asian Champions Trophy: ब्रॉन्ज जीतने वाले पाकिस्तान को मिलेंगे कितने पैसे? रकम सुन आ जाएगी हंसी
Pakistan mens Hockey Team: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारतीय टीम ने अपना जलवा दिखाया और खिताब को अपने नाम किया। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान इस इवेंट में तीसरे स्थान पर रहा। सेमीफाइनल मैच में उसे चीन ने शिकस्त दी थी। बॉन्ज मेडल का खिताब अपने नाम करने के बाद पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने अपने खिलाड़ियों को प्राइज मनी देने का ऐलान किया। हालांकि ये रकम इतनी कम है कि आप को जानकर हंसी आ जाएगी।
पाकिस्तानी को मिलेंगे सिर्फ इतने डॉलर
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने कोरिया को 5-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया था। हालांकि अब पाकिस्तान हॉकी महासंघ के अध्यक्ष मीर तारिक बुगती ने खिलाड़ियों को कांस्य पदक जीतने के बाद इनामी राशि का ऐलान किया। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 100 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे,जो पाकिस्तानी रुपये के हिसाब से लगभग 28 हजार रुपये हैं। हालांकि अपने नेशनल खिलाड़ियों को इतनी कम इनामी राशि देकर पाकिस्तान ने खुद अपना मजाक बना लिया है।
इसके अलावा पीएचएफ ने टूर्नामेंट के दौरान घायल हुए अबु बकर महमूद को सहायता राशि देने का ऐलान किया। वहीं महासंघ ने गजनफर अली के पिता की मौत पर दुख जताया। उनके पिता का टूर्नामेंट के दौरान निधन हो गया था। इसके बाद भी अली ने पाकिस्तान के लिए खेलना जारी रखा।
Congratulations to the Indian Men's Hockey Team on clinching their record-breaking 5th Asian Champions Trophy title! 🏆🏑
With a hard-fought 1-0 victory over China, India have not only retained their crown from 2023 but also solidified their position as the most successful team… pic.twitter.com/akCC5N6kGv
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 17, 2024
भारत ने चीन को हराकर रचा इतिहास
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए पहला स्थान हासिल किया था। भारत ने चीन को फाइनल में 1-0 से मात देते हुए खिताब अपने नाम किया। भारत ने पांचवी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल में भारत की ओर से जुगराज सिंह ने 51वें मिनट में गोल दाग भारत की जीत सुनिश्चित की थी। भारतीय खिलाड़ियों ने हाल ही में पेरिस में आयोजित हुए ओलंपिक में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता था। लगातार भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है।
ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स को मिला नया कोच, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी