whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Paris Olympics 2024: अब तक के सबसे बड़े ग्रुप के साथ उतरेगा भारत; कितने एथलीट्स कर चुके क्वालीफाई?

Paris Olympic 2024 में हिस्सा लेने के लिए इस बार भारत अपना सबसे बड़ा दल भेजने की तैयारी में है। पिछले ओलंपिक यानी टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 124 एथलीटों के दल को भेजा था। इस बार ये संख्या और भी बढ़ सकती है।
06:55 PM Jul 07, 2024 IST | mashahid abbas
paris olympics 2024  अब तक के सबसे बड़े ग्रुप के साथ उतरेगा भारत  कितने एथलीट्स कर चुके क्वालीफाई
India Hockey Team

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में इस बार भारत अपने सबसे बड़े दल के साथ एंट्री कर सकता है। इससे पहले 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 124 एथलीट्स के दल को भेजा था जो अबतक का सर्वाधिक है। इस बार ये संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है। पिछले ओलंपिक में भारत ने 7 पदक जीते थे। इसमें नीरज चोपड़ा का एतिहासिक स्वर्ण पदक भी शामिल था। भारत इस बार टेबल टेनिस और घुड़सवारी में पदार्पण करेगा। इस बार पेरिस ओलंपिक के लिए अब तक जिन खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है उनके नाम इस प्रकार हैं।

Advertisement

पेरिस ओलंपिक के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले भारतीय एथलीटों की सूची:

खेलखिलाड़ी कैटेगरी 
तीरंदाजी धीरज बोम्मादेवरापुरुष टीम
तरुणदीप रायपुरुष टीम
प्रवीण जाधवपुरुष टीम
भजन कौरमहिला टीम
दीपिका कुमारीमहिला टीम
अंकिता भकतमहिला टीम
एथलेटिक्स अक्षदीप सिंहपुरुषों की 20 किमी पैदल चाल दौड़
विकास सिंहपुरुषों की 20 किमी पैदल चाल दौड़
परमजीत सिंह बिष्टपुरुष 20 किमी पैदल चाल
प्रियंका गोस्वामीमहिलाओं की 20 किमी पैदल चाल दौड़
अविनाश साबलेपुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज
पारुल चौधरीमहिला 3000 मीटर स्टीपलचेज, महिला 5000 मीटर स्टीपलचेज
ज्योति याराजीमहिला 100 मीटर बाधा दौड़
किरण पहलमहिला 400 मीटर
तजिंदरपाल सिंह तूरपुरुष शॉटपुट
आभा खटुआमहिला शॉटपुट
नीरज चोपड़ापुरुष भाला फेंक
किशोर जेनापुरुष भाला फेंक
अनु रानीमहिला भाला फेंक
सर्वेश कुशारेपुरुष ऊंची कूद
प्रवीण चित्रावेलपुरुष ट्रिपल जंप
अब्दुल्ला अबूबकरपुरुष ट्रिपल जंप
मुहम्मद अनस याहियापुरुष 4x400 मीटर रिले
मुहम्मद अजमलपुरुष 4x400 मीटर रिले
अमोज जैकबपुरुष 4x400 मीटर रिले
संतोष तमिलारासनपुरुष 4x400 मीटर रिले
राजेश रमेशपुरुष 4x400 मीटर रिले
मिजो चाको कुरियन4x400 मीटर रिले और 4x400 मीटर मिश्रित रिले
विद्या रामराजमहिला 4x400 मीटर रिले
ज्योतिका श्री दांडीमहिला 4x400 मीटर रिले
एमआर पूवम्मामहिला 4x400 मीटर रिले
सुभा वेंकटेशनमहिला 4x400 मीटर रिले
प्राचीमहिला 4x400 मीटर रिले
प्राची4x400 मीटर मिश्रित रिले
प्रियंका गोस्वामीरेस वॉक मिक्स्ड मैराथन
सूरज पंवाररेस वॉक मिक्स्ड मैराथन
बैडमिंटन एचएस प्रणयपुरुष एकल
लक्ष्य सेनपुरुष एकल
पीवी सिंधुमहिला एकल
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डीपुरुष युगल
चिराग शेट्टीपुरुष युगल
अश्विनी पोनप्पामहिला युगल
तनिषा क्रैस्टोमहिला युगल
मुक्केबाजीनिखत जरीनमहिला 50 किग्रा
अमित फंगल

प्रीति पवार

Advertisement

निशांत देव

पुरुष 51 किग्रा
Advertisement

पुरुष 71 किग्रा

महिला 54 किग्रा

लवलीना बोरगोहिनमहिला 75 किग्रा
जैस्मिन लेम्बोरियामहिला 57 किग्रा
घुड़सवारी अनुष अग्रवालड्रेसेज
गोल्फ शुभंकर शर्मापुरुष गोल्फ
गगनजीत भुल्लरपुरुष गोल्फ
अदिति अशोकमहिला गोल्फ
दीक्षा डागरमहिला गोल्फ
हॉकी पीआर श्रीजेशपुरुष हॉकी टीम
जरमनप्रीत सिंहपुरुष हॉकी टीम
अमित रोगिदासपुरुष हॉकी टीम
हरमनप्रीत सिंह (कप्तान)पुरुष हॉकी टीम
सुमितपुरुष हॉकी टीम
संजयपुरुष हॉकी टीम
राजकुमार पालपुरुष हॉकी टीम
शमशेर सिंहपुरुष हॉकी टीम
मनप्रीत सिंहपुरुष हॉकी टीम
हार्दिक सिंहपुरुष हॉकी टीम
विवेक सागर प्रसादपुरुष हॉकी टीम
अभिषेकपुरुष हॉकी टीम
सुखजीत सिंहपुरुष हॉकी टीम
ललित कुमार उपाध्यायपुरुष हॉकी टीम
मनदीप सिंहपुरुष हॉकी टीम
गुजरंत सिंहपुरुष हॉकी टीम
जूडोतूलिका मानमहिला 78 किग्रा
नौकायन बलराज पंवारमिक्स
नाव चलाना विष्णु सरवननपुरुष
नेत्रा कुमाननमहिला
शूटिंग पृथ्वीराज तोंडईमानपुरुष ट्रैप
राजेश्वरी कुमारीमहिला शॉटगन
श्रेयसी सिंहमहिला शॉटगन
अनंतजीत सिंह नरुकापुरुष
रायज़ा ढिल्लोंमहिला
महेश्वरी चौहानमहिला
अनंतजीत सिंह नरुका/माहेश्वरी चौहानस्कीट मिश्रित टीम
संदीप सिंहपुरुष 10 मीटर एयर राइफल
अर्जुन बाबूतापुरुष 10 मीटर एयर राइफल
एलावेनिल वलारिवानमहिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल
रमिता जिंदलमहिला 10 मीटर एयर राइफल
स्वप्निल कुसालेपुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमरपुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
सिफ्त कौर समरामहिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
अंजुम मौदगिलमहिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
संदीप सिंह/एलावेनिल वलारिवन10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम
अर्जुन बाबूटा/रमिता जिंदल10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम
अर्जुन चीमापुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल
सरबजोत सिंहपुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल
मनु भाकरमहिला 10 मीटर एयर पिस्टल
रिदम सांगवाममहिला 10 मीटर एयर पिस्टल
विजयवीर सिद्धूपुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
अनीश भानवालापुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
मनु भाकरमहिला 25 मीटर पिस्टल
ईशा सिंहमहिला 25 मीटर पिस्टल
सरबजोत सिंह/मनु भाकर10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
अर्जुन चीमा/रिदम सांगवाम10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
तैराकी धिनिधि देसिंघुमहिला 200 मीटर फ़्रीस्टाइल
श्रीहरि नटराजपुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक
टेबल टेनिस शरत कमलपुरुष एकल और पुरुष टीम
हरमीत देसाईपुरुष एकल और पुरुष टीम
मानव ठक्करपुरुष टीम
मनिका बत्रामहिला एकल और महिला टीम
श्रीजा अकुलामहिला एकल और महिला टीम
अर्चना कामथमहिला टीम
टेनिस सुमित नागलपुरुष एकल
रोहन बोपन्नापुरुष युगल
श्रीराम बालाजी पुरुष युगल
भारोत्तोलनमीराबाई चानूमहिला 49 किग्रा
कुश्ती अमन सेहरावतपुरुष फ्री स्टाइल 57 किग्रा
विनेश फोगाटमहिला 50 किग्रा
अंशु मलिकमहिला 57 किग्रा
निशा दहियामहिला 68 किग्रा
रीतिका हुड्डामहिला 76 किग्रा
अंतिम फंगलमहिला 53 किग्रा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो