लड़के से लड़की बनी एथलीट का हो रहा हैरेसमेंट, ईमान खलीफ ने दर्ज कराई शिकायत
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक खेलों में विवादों का हिस्सा रही अल्जीरियाई मुक्केबाज ईमान खलीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज की है। उन्होंने 'ऑनलाइन उत्पीड़न' के लिए औपचारिक कानूनी शिकायत दर्ज कराई है।
स्वर्ण पदक विजेता के वकील ने शनिवार को कहा कि उन्होंने फ्रांस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। खलीफ के अलावा ताइवान के लिन यू-टिंग भी जेंडर कंट्रोवर्सी का हिस्सा था। इस कंट्रोवर्सी के बाद सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों का काफी ज्यादा मजाक उड़ाया गया था।
शुक्रवार को दर्ज कराई थी शिकायत
फ्रांसीसी अखबार ले मोंडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ऑनलाइन उत्पीड़न से निपटने के लिए बॉक्सिंग चैंपियन ने पेरिस करेक्शन कोर्ट में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। खलीफ के वकील नबील बौदी ने कहा कि शिकायत शुक्रवार को दायर की गई थी।
यह भी पढ़ें : साल 2012 के बाद ओलंपिक में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन, अब तक जीते इतने मेडल
उन्होंने अपने बयान में कहा, 'मुक्केबाज इमान खलीफ ने एक नई लड़ाई शुरू करने का फैसला किया है। ये लड़ाई उनके न्याय, गरिमा और सम्मान के लिए होगी। खलीफ ने कहा, 'सोशल मीडिया में जो बारे में कहा जा रहा है, वो अनैतिक है। मैं दुनिया भर के लोगों की सोच को बदलना चाहती हूं।
खलीफ के वकील नबील बौदी ने कही ये बात
खलीफ के वकील नबील बौदी ने कहा कि ऑनलाइन इस नफरत को भड़काया गया है। इस जांच के बाद ये बात सामने आएगी कि इसके पीछे कौन था। इसके अलावा हम उन लोगों के बारे में भी सोचना होगा, जो ऑनलाइन लिंचिंग को बढ़ावा देते हैं।
यह भी पढ़ें : Paris Olympics में भारतीय एथलीट्स ने बनाए ये खास रिकॉर्ड; कौन बना नंबर-1?