Paris Olympics 2024: बजरंग पूनिया का टूटा सपना, डोप टेस्ट में शामिल नहीं होना पड़ा भारी
Paris Olympics 2024 Bajrang Punia Suspended: जुलाई में होने वाले पेरिस ओलंपिक से पहले भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को बड़ा झटका लगा है। मार्च में हुए डोपिंग टेस्ट में शामिल नहीं होने पर अब उनको पेरिस ओलंपिक से निलंबित कर दिया गया है। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) बजरंग पूनिया द्वारा डोपिंग टेस्ट में शामिल होने से इंकार करने के बाद ये फैसला किया।
नाडा ने लिखा निलंबन पत्र
नाडा ने 23 अप्रैल को बजरंग पूनिया को लेकर निलंबन पत्र लिखा था। जिसमें नाडा की तरफ से कहा गया कि जब तक बजरंग पूनिया पर अंतरिम फैसला नहीं आता तब वे किसी भी कुश्ती प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं। बता दें, 65kg भारवर्ग में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना पूनिया के लिए सपना था, जो टूटता हुआ दिखाई दे रहा है।
🚨Shocking; Andolanjeevi Bajrang Punia has been provisionally suspended by NADA for refusing to give a dope sample during the trials in Sonipat in March.
Why does @BajrangPunia have an objection to dope test? pic.twitter.com/HtW6B4lIvH
— BALA (@erbmjha) May 5, 2024
वहीं इससे पहले दीपक पूनिया ने नाड़ा अधिकारियों ने डोपिंग के लिए जो उपकरण इस्तेमाल किए थे उनको लेकर चिंता जाहिर की थी। जिसको लेकर दीपक ने शिकायत भी की थी लोकिन उनको कोई जवाब नहीं मिला था। जिसके चलते दीपक ने भी अपना सैंपल देने से मना कर दिया था। इससे पहले बजरंग पूनिया ने मार्च में हुए नेशनल ट्रायल के दौरान सैंपल नहीं दिया था। जिसके चलते नाडा ने उनके खिलाफ ये एक्शन लिया है।
इसके बाद नाडा ने वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी को इस बात की जानकारी दी कि बजरंग पूनिया ने अपनी यूरीन सैंपल नहीं दिया है। जिसके बाद बजरंग से इस पर जवाब देने को कहा गया है। बजरंग पूनिया को इस पर 7 मई तक अपना जवाब देना है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: Playing 11 के लिए टीम इंडिया को मिला बुमराह का जोड़ीदार, इस खिलाड़ी का काट सकता है पत्ता
ये भी पढ़ें:- 4 करोड़ का Paris Olympics 2024 का टिकट, जानें कहां से और कैसे खरीदें?
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का हो सकता है आखिरी विश्व कप, लिस्ट में धाकड़ खिलाड़ी शामिल