Paris Olympics: लड़कर हारीं पीवी सिंंधु, चीनी खिलाड़ी ने टोक्यो ओलंपिक का लिया बदला
Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत के लिए गुरुवार का दिन मिलाजुला साबित हुआ। शूटिंंग में भारत को एक और मेडल मिल गया। स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल जीता। मगर तीन पदकों की उम्मीदें धूमिल हो गईं। चिराग-सात्विक की जोड़ी लड़कर हार गई। निखत जरीन भी आगे नहीं बढ़ पाईं और लक्ष्य सेन और एच.एस. प्रणय के बीच मुकाबले की वजह से हमारा ही एक खिलाड़ी बाहर हो गया। हॉकी में भी आज हमें निराशा मिली। रात तक स्टार शटलर पीवी सिंधु से उम्मीद जगी। उनसे क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन इस मैच में भारत को निराशा मिली।
पीवी सिंधु ने किया निराश
बैडमिंटन महिला सिंंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंंधु का मुकाबला चीनी खिलाड़ी हे बिंगजियाओ से हुआ। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छा गेम देखने को मिला। हालांकि सिंधु बेहद करीबी मुकाबले में पहला सेट हार गईं। इसके बाद उन्हें दूसरे सेट में भी वापसी का मौका नहीं मिला। दूसरे सेट में भी उन्हें हार मिली। इस तरह चीनी खिलाड़ी हे बिंगजियाओ ने उन्हें लगातार दो सेट में शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। उन्होंने सिंधु को 21-19 और 21-14 से हराया। बिंगजियाओ टोक्यो में सिंधु से ब्रॉन्ज मेडल हारी थीं। इस तरह उन्होंने टोक्यो का बदला पूरा किया।
🇮🇳😓 𝗗𝗲𝗳𝗲𝗮𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗣𝗩 𝗦𝗶𝗻𝗱𝗵𝘂! PV Sindhu faced defeat against He Bing Jiao in the round of 16, ending her hopes of adding a third Olympic medal to her name.
👏 Despite the result, we will always be proud of all that she has achieved.
🏸 Final Score: 19-21, 14-21… pic.twitter.com/s4x8G8IZGk
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 1, 2024
लक्ष्य सेन ने प्रणय को हराया
पेरिस ओलंपिक में पुरुष सिंंगल्स में भारत के लिए एक अहम मैच खेला जा रहा था। दोनों ही छोर से भारतीय खिलाड़ी थे। लक्ष्य सेन और एच एस प्रणय के बीच प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। लक्ष्य सेन ने सीधे सेटों में यह मैच बेहद आसानी से जीत लिया है और वह आसानी से क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
चिराग-सात्विक हारे
पेरिस ओलंपिक के बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक के खिलाफ चिराग और सात्विक की जोड़ी तीन सेट तक चले क्वार्टर फाइनल में हार गई है। इसके साथ ही पुरुष डबल्स में भारत का अभियान थम गया है। बेहद रोमांचक मैच में भारत ने पहला सेट जीत लिया था, लेकिन बाद के दोनों सेटों में उन्हें हार झेलनी पड़ी।
स्वप्निल को मिलेगा रेलवे में ऑफिसर रैंक का प्रमोशन
पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन शूटिंग में भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया है। स्वप्निल ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल करके ब्रॉन्ज जीता। स्वप्निल की जीत पर सेंट्रल रेलवे में जश्न का माहौल है। सेंट्रल रेलवे के जीएम रामकरण यादव ने बताया कि स्वप्निल सेंट्रल रेलवे के पुणे डिविजन में टीटीई के पद पर कार्यरत हैं, अब उनका प्रमोशन रेलवे के पॉलिसी के मुताबिक होगा। ओलंपिक में पदक जीतने वाले को ऑफिसर कैडर दिया जाता है इसलिए उनको osd स्पोर्ट्स बनाया जाएगा।
हॉकी में भारत को मिली हार
पेरिस ओलंपिक में पूल-बी में भारतीय हॉकी टीम को बेल्जियम के खिलाफ मुकाबले में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि टीम इंडिया पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी है।
निखत जरीन को करना पड़ा हार का सामना
महिला 50 किलोग्राम कैटेगिरी के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत की स्टार निखत जरीन को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें चीन की वू यू ने मात दी है। चीन की खिलाड़ी ने तीन राउंड में निखत जरीन को मात दी है।