whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Paris Olympic में आज खुल सकता है खाता, देखें दूसरे दिन भारतीय एथलीट्स का पूरा शेड्यूल

Paris Olympics 2024 में पहले दिन भारतीय एथलीटों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। बैडमिंटन और हॉकी की स्पर्धा में टीम को बढ़त मिली। वहीं, शूटिंग में भी मनु भाकर ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। इस बीच भारत को 28 जुलाई को पहला पदक मिल सकता है।
06:52 AM Jul 28, 2024 IST | mashahid abbas
paris olympic में आज खुल सकता है खाता  देखें दूसरे दिन भारतीय एथलीट्स का पूरा शेड्यूल
Paris Olympics Live

Paris Olympics 2024 में पहले दिन भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत इस ओलंपिक में आज अपना खाता खोल सकता है। भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और महिला तीरंदाजी टीम आज देश को पहला पदक दिला सकती हैं। 2020 के टोक्यो ओलंपिक में पिस्टल की खराबी के चलते पदक से चूक जाने वाली मनु भाकर के पास आज इतिहास रचने का मौका होगा। उन्होंने ओलंपिक में पहले दिन यानी की 27 जुलाई को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफाइंग राउंड में 580 का स्कोर बनाकर आज होने वाले फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है।

निशानेबाजी में भारत ने अपना आखिरी पदक 2012 लंदन ओलंपिक में जीता था। मनु भाकर निशानेबाजी में 12 साल के बाद पदक जीतकर ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन सकती हैं। इसके अलावा आज भारत तीरंदाजी का क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। वहीं, बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और दो बार की बॉक्सिंग विश्व चैंपियन निकहत जरीन भी आज अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। यहां देखिए ओलंपिक में आज भारत का पूरा शेड्यूल - 

खेल स्पर्धा समय खिलाड़ी 
तीरंदाजीमहिला टीम क्वार्टर फाइनलशाम 5:45 बजेअंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर
महिला टीम सेमीफाइनल (भारत के क्वालिफिकेशन के आधार पर)शाम 7:17 बजेअंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर
महिला टीम कांस्य पदक मैच - (भारत के क्वालिफिकेशन के आधार पर)रात 8:18 बजेअंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर
महिला टीम स्वर्ण पदक मैच - (भारत के क्वालिफिकेशन के आधार पर)रात 8:41 बजेअंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर
तैराकीपुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट-2शाम 3:16 बजेश्रीहरि नटराज
महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट 1शाम 3:30 बजेधीनिधि देसिंघु
शूटिंगमहिला 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग क्वालिफिकेशनदोपहर 12:45 बजेइलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल
पुरुष 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग क्वालिफिकेशनदोपहर 2:45 बजेसंदीप सिंह और अर्जुन बाबूता
महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनलशाम 3:30 बजेमनु भाकर 
रोइंगपुरुष एकल स्कल्स रेपेचेज 2दोपहर 1:18 बजेबलराज पंवार
मुक्केबाजीमहिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 32शाम 3:50 बजेनिकहत जरीन
टेबल टेनिसमहिला एकल राउंड ऑफ 64दोपहर 2:15 बजेश्रीजा अकुला
पुरुष एकल राउंड ऑफ 64शाम 3:00 बजेशरत कमल
महिला एकल राउंड ऑफ 64शाम 4:30 बजेमनिका बत्रा
बैडमिंटनमहिला एकल ग्रुप Mदोपहर 12:50 बजेपीवी सिंधु
पुरुष एकल ग्रुप Kरात 8:00 बजेएचएस प्रणॉय
टेनिसपुरुष युगल का पहला राउंडशाम 3:30 बजेरोहन बोपन्ना/एन श्रीराम बालाजी
पुरुष एकल पहला राउंडशाम 3:30 बजेसुमित नागल

कहां देख सकेंगे ओलंपिक में भारत के मैच

पेरिस ओलंपिक-2024 का सीधा प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर किया जा रहा है। भारतीय दर्शक ओलंपिक में भारत के खेल को स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 एचडी चैनल पर अंग्रेजी भाषा में, स्पोर्ट्स-18 खेल और स्पोर्ट्स-18 (2) चैनल पर हिंदी भाषा में देख सकते हैं। वहीं, भारत के सभी मैचों को जियो सिनेमा मोबाइल ऐप पर फ्री में देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: जीरो से हीरो बने रियान पराग, महज 8 गेंदों में दिखा दिया जलवा 

ये भी पढ़ें: IND vs SL: भारत की जीत का टर्निंग पॉइंट, श्रीलंका के जबड़े से छीन ली जीत 

ये भी पढ़ें: IND vs SL: हवा में उड़ गया बल्ला, बाउंड्री पार गई गेंद, ऋषभ पंत का ये शॉट नहीं देखा तो क्या देखा! 

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो