whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Paris Olympic में भारत के मुकाबले आज से, जानें किस खेल में लगेगा दांव और कहां देख सकेंगे मैच

Paris Olympics 2024 का उद्घाटन कल होगा, लेकिन टीम इंडिया के सफर का आगाज आज से ही हो जाएगा। पहले दिन 6 खिलाड़ी भारत के लिए पदकों का सफर शुरू करेंगे। खेलों के इस महाकुंभ में इन खिलाड़ियों की टक्कर विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों से होगी। 
01:23 PM Jul 25, 2024 IST | mashahid abbas
paris olympic में भारत के मुकाबले आज से  जानें किस खेल में लगेगा दांव और कहां देख सकेंगे मैच
Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024 का कल भव्य उद्घाटन होगा, लेकिन उससे पहले आज से ही खेलों की शुरुआत हो जाएगी। खेलों के इस महाकुंभ में दुनिया भर से 10,500 खिलाड़ी अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे। पहले दिन भारत के 6 खिलाड़ी अपने सफर का आगाज करेंगे। आइए इस रिपोर्ट में हम जानते हैं ये कौन से खिलाड़ी हैं और किस खेल में अपनी चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे। साथ ही आप किस प्लेटफॉर्म पर इनके मैचों का लाइव प्रसारण देख सकेंगे।

इस खेल से भारत के सफर का होगा आगाज 

पेरिस ओलंपिक में भारत के अभियान की शुरुआत तीरंदाजी के खेल से होगी। उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले भारत के 6 तीरंदाज पेरिस के लेस इनवैलिड्स में रैंकिंग राउंड की स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। भारत ने टोक्यो ओलंपिक-2012 के बाद पहली बार 6 तीरंदाजों के दल को भेजा है। इसमें पुरुष और महिला दोनों टीमों ने रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई किया है। भारत के 6 तीरंदाज स्पर्धा के सभी 5 पदक स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे।

कौन हैं ये 6 तीरंदाज 

पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से तीरंदाजी में चुनौती पेश करने वाले ये खिलाड़ी धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव, भजन कौर, दीपिका कुमारी और अंकिता भक्त हैं।

क्या खत्म हो पाएगा सूखा 

भारत 1988 के ओलंपिक से लगातार तीरंदाजी की स्पर्धा में हिस्सा ले रहा है, लेकिन कोई भी खिलाड़ी अब तक ओलंपिक का पदक नहीं जीत सका है। कई बार भारत के तीरंदाज मामूली अंतर से पदक जीतने से चूक गए थे।  इस बार भारत की ओर से युवा और अनुभवी दोनों खिलाड़ियों की मिक्स टीम भेजी गई है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भारत तीरंदाजी में अपना खाता खोल सकता है। विश्व की नंबर-1 तीरंदाज रही दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय चौथी बार ओलंपिक में खेलने उतरेंगे, जबकि जबकि प्रवीण जाधव टोक्यो ओलंपिक के बाद दूसरा ओलंपिक खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, दुनिया के सबसे होनहार युवा पुरुष तीरंदाजों में से एक धीरज बोम्मादेवरा, अंकिता भक्त और भजन कौर पेरिस ओलंपिक में पदार्पण कर रहे हैं।

कब और कहां देख सकेंगे मैच 

पेरिस ओलंपिक में भारत के अभियान की शुरुआत कर रहे इन खिलाड़ियों के मैच को स्पोर्ट्स-18 लाइव टीवी पर देखा जा सकता है। वहीं, मोबाइल पर फ्री में दर्शक जियो सिनेमा एप पर लाइव मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। तीरंदाजी में महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड दोपहर 1 बजे और पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड शाम 5:45 बजे (दोनों भारतीय समयानुसार) शुरू होगा।

पेरिस ओलंपिक में तीरंदाजी का पूरा कार्यक्रम 

तारीख समय आयोजन 
25 जुलाई13:00महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड
17:45पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड
28 जुलाई 13:00महिला टीम 1/8 एलिमिनेशन राउंड
17:45महिला टीम क्वार्टरफाइनल
19:17महिला टीम सेमीफ़ाइनल
20:18महिला टीम कांस्य पदक मैच
20:41महिला टीम स्वर्ण पदक मैच
29 जुलाई13:00पुरुष टीम 1/8 एलिमिनेशन राउंड
17:45पुरुष टीम क्वार्टरफाइनल
19:17पुरुष टीम सेमीफ़ाइनल
20:18पुरुष टीम कांस्य पदक मैच
20:41 पुरुष टीम स्वर्ण पदक मैच
30 जुलाई 15:30महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
15:30 पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसीपुरुष व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसीपुरुष व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसीमहिला व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
21:15महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
21:15पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसीपुरुष व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसीमहिला व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
31 जुलाई15:30पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
15:30महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसी पुरुष व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसीमहिला व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
21:15पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
21:15महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसीपुरुष व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसीमहिला व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
1 अगस्त13:00महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
13:00पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसीपुरुष व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसीमहिला व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
19:00पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
19:00महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसीपुरुष व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
टीबीसीमहिला व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन राउंड
2 अगस्त 13:00मिश्रित टीम 1/8 एलिमिनेशन राउंड
17:45मिश्रित टीम क्वार्टरफाइनल
19:01मिश्रित टीम सेमीफ़ाइनल
19:54मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच
20:13मिश्रित टीम स्वर्ण पदक मैच
3 अगस्त 13:00महिला व्यक्तिगत 1/8 एलिमिनेशन राउंड
16:30 महिला व्यक्तिगत क्वार्टरफाइनल
17:22 महिला व्यक्तिगत सेमीफ़ाइनल
18:03महिला व्यक्तिगत कांस्य पदक मैच
18:16महिला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक मैच
4 अगस्त 13:00 पुरुष व्यक्तिगत 1/8 एलिमिनेशन राउंड
16:30 पुरुष व्यक्तिगत क्वार्टरफाइनल
17:22पुरुष व्यक्तिगत सेमीफ़ाइनल
18:03पुरुष व्यक्तिगत कांस्य पदक मैच
18:16पुरुष व्यक्तिगत स्वर्ण पदक मैच

ये भी पढ़ें:- र‍िटायरमेंट की उम्र में ओलंप‍िक में डेब्‍यू करने जा रही ये ख‍िलाड़ी, खत्‍म होगा 38 साल का इंतजार

ये भी पढ़ें:- पेरिस में नीता अंबानी का जलवा, फिर बनीं IOC की मेंबर

ये भी पढ़ें:- ओलंपिक में खेलेगा रेपिस्ट! 12 साल की बच्ची से किया था गंदा काम, अब नेशनल टीम में शामिल

ये भी पढ़ें:- IND Vs SL: वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर होंगे ये रिकार्ड

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो