whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Paris में पदक जीतने के बाद सरकार से मिले नौकरी के 2 ऑफर, लेकिन एथलीट ने किया इनकार! क्या रही वजह?

Paris Olympics 2024 में भारत ने कुल 6 पदक जीते हैं। इसमें एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। पदक जीतने वाले इन खिलाड़ियों की जमकर सराहना की जा रही है। इन एथलीट्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मान और नौकरी भी मिल रही है। इस बीच एक स्टार खिलाड़ी ने राज्य सरकार की नौकरी के ऑफर को ठुकरा दिया है। 
09:41 AM Aug 11, 2024 IST | mashahid abbas
paris में पदक जीतने के बाद सरकार से मिले नौकरी के 2 ऑफर  लेकिन एथलीट ने किया इनकार  क्या रही वजह
Sarabjot Singh-Manu Bhaker

Paris Olympics 2024 में भारत ने कुल 6 पदक जीते हैं। ये पदक शूटिंग, हॉकी, कुश्ती और एथलेटिक्स की खेल स्पर्धाओं में आए हैं। भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की जमकर सराहना की जा रही है और इन्हें राज्य सरकार की ओर से सम्मानित भी किया जा रहा है। इस बीच एक पदक विजेता खिलाड़ी ने राज्य सरकार की ओर से मिली नौकरी को करने से मना कर दिया है। एथलीट ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

कौन है ये खिलाड़ी 

नौकरी के ऑफर को ठुकराने वाले ये खिलाड़ी हरियाणा के अंबाला के धीन गांव के रहने वाले सरबजोत सिंह हैं। सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक-2024 में शूटिंग की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में मनु भाकर के साथ भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था। सरबजोत सिंह और मनु भाकर की जोड़ी ने इस इवेंट में कोरिया के ओह ये जिन और वोनहो ली की जोड़ी को 16-10 के अंतर से हराकर ये मेडल अपने नाम किया था और पूरे भारत को गौरवान्वित किया था। सरबजोत सिंह किसान जतिंदर सिंह और हरदीप कौर के बेटे हैं। उन्होंने चंडीगढ़ से अपनी पढ़ाई पूरी की है। इससे पहले सरबजोत सिंह 2019 में जूनियर वर्ल्ड कप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। वहीं, 2022 के एशियाई खेलों में सरबजोत सिंह भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा थे और गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा सरबजोत सिंह ने एशियन गेम्स में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है।

ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट को फाइनल में अयोग्य घोषित होने से CAS की सुनवाई तक, यहां जानें सब कुछ

एक नहीं बल्कि 2 नौकरी हुई ऑफर

पेरिस ओलंपिक-2024 में पदक जीतकर भारत का नाम रौशन करने वाले सरबजोत सिंह को हरियाणा और पंजाब सरकार की ओर से खेल विभाग में उपनिदेशक (डिप्टी डायरेक्टर) के पद पर नौकरी ऑफर की गई है। इसके साथ ही उन्हें हरियाणा सरकार की ओर से 2.50 करोड़ रुपये का नकद इनाम भी ऑफर हुआ है। हरियाणा के खेल मंत्री संजय सिंह ने इस इनाम की घोषणा की है।

क्यों ठुकराया नौकरी का ऑफर 

22 वर्षीय सरबजोत सिंह ने हरियाणा और पंजाब सरकार की ओर से ऑफर की गई नौकरियों को ठुकरा दिया है। सरबजोत सिंह ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि 'नौकरी तो अच्छी है, लेकिन अभी नहीं करूंगा। मैं पहले अपनी शूटिंग पर काम करना चाहता हूं। मेरा परिवार भी मुझसे एक अच्छी नौकरी करने के लिए कह रहा है, लेकिन मैं शूटिंग करना चाहता हूं। मैं अपने कुछ फैसलों के खिलाफ नहीं जाना चाहता, इसलिए मैं अभी नौकरी नहीं कर सकता।'

केंद्रीय खेल मंत्री ने भी किया सम्मानित 

सरबजोत सिंह गुरुवार को भारत लौटे हैं। उन्हें केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में सम्मानित भी किया है। सरबजोत सिंह को युवा और खेल मंत्रालय की ओर से 22.5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया गया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सरबजोत सिंह को फोन कर मेडल जीतने की बधाई दी थी।

ये भी पढ़ें: अब राजनीति के अखाड़े में दम दिखाएंगी Vinesh Phogat? इस पार्टी से मिला खुला ऑफर

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो