whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Paris Olympics में भारतीय एथलीट्स ने बनाए ये खास रिकॉर्ड; कौन बना नंबर-1?

Paris Olympics 2024 में भारत का प्रदर्शन न तो बहुत बेहतर रहा और न ही बेहद खराब। भारत के एथलीट्स ने इस ओलंपिक में कुल 6 पदक जीते, जिसमें 1 सिल्वर और 5 मेडल ब्रॉन्ज रहे। भारत को इस ओलंपिक में कोई भी गोल्ड मेडल नहीं मिल सका। भारत पेरिस ओलंपिक-2024 के अंक तालिका में 71वें स्थान पर रहा। 
07:00 AM Aug 11, 2024 IST | mashahid abbas
paris olympics में भारतीय एथलीट्स ने बनाए ये खास रिकॉर्ड  कौन बना नंबर 1
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024 का आज समापन हो जाएगा। भारत ने इस ओलंपिक में कुल 6 पदक जीते और अंक तालिका में 71वें स्थान पर रहा। भारत इस ओलंपिक में एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीत सका। हालांकि भारतीय एथलीट्स ने इस ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन किया। इस ओलंपिक में भारत की हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया तो एथलेटिक्स की जैवलिन थ्रो की स्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर मेडल जीतकर खुद की प्रतिभा को साबित किया। वहीं, शूटिंग की स्पर्धा में मनु भाकर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इसी ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते। भारत को इस ओलंपिक में भले ही उम्मीद के मुताबिक पदक नहीं मिल सका, लेकिन भारतीय एथलीट्स ने कई नए रिकॉर्ड भी बनाए। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि आखिर ये कौन से रिकॉर्ड हैं जो भारतीय एथलीट्स ने इस ओलंपिक में बनाए हैं।

Advertisement

ये बने रिकॉर्ड  

  • कुश्ती की स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन सहरावत ओलंपिक में 21 साल 24 दिन की उम्र में मेडल जीतकर भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले सबसे युवा एथलीट बन गए।
  • नीरज चोपड़ा ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में लगातार 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बन गए।
  • 1972 के म्यूनिख ओलंपिक के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पहली बार लगातार 2 ओलंपिक पदक जीता।
  • दिग्गज शटलर लक्ष्य सेन ओलंपिक खेलों में बैडमिंटन की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने।
  • भारतीय हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराया।
  • मनु भाकर ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनी।
  • मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने ओलंपिक में भारत के लिए पहली बार शूटिंग की टीम स्पर्धा का पदक जीता।
  • मनु भाकर ओलंपिक के एक ही संस्करण में 2 पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बनीं।
  • मनिका बत्रा ओलंपिक में एकल स्पर्धा में प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं।
  • तीरंदाजी की मिश्रित टीम इवेंट में धीरज बोम्मदेवरा और अंकिता भकत चौथे स्थान पर रहे। ये किसी भी ओलंपिक में तीरंदाजी की मिश्रित स्पर्धा में भारत का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है।
  • भारत ने पहली बार शूटिंग की स्पर्धा में 3 मेडल जीते हैं, ये शूटिंग में भारत का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

पेरिस ओलंपिक में भारत के खाते में आए पदक

खिलाड़ी खेल पदक 
नीरज चोपड़ाएथलेटिक्स (जैवलिन थ्रो)सिल्वर
मनु भाकरशूटिंगब्रॉन्ज
मनु भाकर-सरबजोत सिंहशूटिंग (मिक्स इवेंट)ब्रॉन्ज
स्वप्निल कुसालेशूटिंगब्रॉन्ज
अमन सहरावतकुश्तीब्रॉन्ज
भारतीय हॉकी टीमहॉकीब्रॉन्ज

ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट को फाइनल में अयोग्य घोषित होने से CAS की सुनवाई तक, यहां जानें सब कुछ

Advertisement

ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट केस में बड़ा अपडेट

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो