whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

कब, कहां और कैसे देख पाएंगे Paris Olympics 2024 की ओपनिंग सेरेमनी? यहां जानिए लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल

पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज आज से होने वाली है। इसके ओपनिंग सेरेमनी को फैंस घर बैठे फ्री में देख सकेंगे।
04:16 PM Jul 26, 2024 IST | News24 हिंदी
कब  कहां और कैसे देख पाएंगे paris olympics 2024 की ओपनिंग सेरेमनी  यहां जानिए लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल
Olympics

Paris Olympics 2024 Live Streaming Details: खेल के महाकुंभ यानि ओलंपिक 2024 के आगाज होने में अब चंद घंटे का ही समय रह गया है। ओलंपिक का आयोजन इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जा रहा है। ओलंपिक में इस बार 200 से अधिक देशों के 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी मेडल के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे। ओलंपिक का आगाज के लिए पेरिस में खास तैयारियां की गई है। ऐसे में आज हम आपको पेरिस ओलंपिक के आगाज के पहले बताएंगे की आप इसके ओपनिंग सेरेमनी को घर बैठे कब, कहां और कैसे देख पाएंगे।

कब हो रही है ओलंपिक 2024 की शुरुआत

पेरिस में होने वाले ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से होने वाली है। इस टूर्नामेंट का समापन 11 अगस्त को होगा।

कैसे और कहां देख पाएंगे ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी

ओलंपिक 2024 ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से होगी। भारत के खेल प्रेमी ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी को लाइव जियो सिनेमा एप पर फ्री में देख सकते हैं। फैंस जियो सिनेमा के वेबसाइट पर जाकर भी ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी को लाइव देख सकते हैं। ऐसे में फैंस को ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का आनंद उठाने के लिए कोई भी पैसे खर्च नहीं करने होंगे।
एप और वेबसाइट के अलावा ओलंपिक 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के अलग-अलग चैनलों पर भी की जाएगी। फैंस स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर जाकर ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी को लाइव देख सकते हैं।

भारत के 117 एथलीट ले रहे हैं भाग

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय टीम 117 एथलीटों के मजबूत दल के साथ उतरी है। भारतीय टीम इस बार ओलंपिक के सभी रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे ज्यादा मेडल अपने नाम करना चाहेगी। ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल के ध्वजवाहक दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु और अनुभवी टेबल टेनिस प्लेयर शरत कमल होंगे। ओलंपकि में इन दो खेल से आज तक कोई भी खिलाड़ी ध्वजवाहक नहीं बना है। ऐसे में पीवी सिंधु और शरत कमल के लिए यह ऐतिहासिक क्षण होगा।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, सामने आई बुरी खबर

ये भी पढ़ें:  श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ जुड़ा ये विदेशी खिलाड़ी, भारत की जीत में निभाएगा बड़ी भूमिका

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो