4 करोड़ का Paris Olympics 2024 का टिकट, जानें कहां से और कैसे खरीदें?
Paris Olympics 2024 Ticket Exclusive Package: दुनिया के सबसे बड़े खेलों के 'महाकुंभ' Paris Olympics 2024 की तैयारियां चल रही हैं। 26 जुलाई 2024 से इवेंट शुरू होंगे, जो 11 अगस्त तक चलेंगे। करीब 19 दिन के महाकुंभ में 32 गेम्स के 329 इंवेट्स होंगे, जिनमें करीब 10 हजार 500 एथलीट अपना स्पोर्ट्स टैलेंट दिखाएंगे।
इस बीच स्पोर्ट्स लवर्स के लिए पेरिस ओलपिंक 2024 के टिकट्स और पैकेज से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आई हैं। पैकेज लेने पर दर्शक जहां लाइव इवेंट देख पाएंगे, वहीं खेल गांव में घूमने और खिलाड़ियों से मिलने का मौका भी मिलेगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक टिकट की कीमत करीब 4.16 करोड़ रुपये है?
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: बजरंग पूनिया का टूटा सपना, डोप टेस्ट में शामिल नहीं होना पड़ा भारी
ओपनिंग सेरेमनी देखने का मौका भी मिलेगा
‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर के लोग 5 लाख डॉलर (4.16 करोड़) खर्च करके पैकेज खरीद रहे है। पैकेज को ‘अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव’ नाम दिया गया है। बास्केटबॉल स्टार लेब्रोन जेम्स के बिजनेस मैनेजर और टेनिस स्टार राफेल नडाल के PR मैनेजर अपनी कंपनी ‘GR8 एक्सपीरियंस’ के बैनर तले पैकेज बेच रहे हैं।
पैकेज के तहत ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी भी देखने की मिलेगी। इसके अलावा पैकेट में 14 इवेंट्स और पुरुषों की 100 मीटर फाइनल रेस विशेष तौर पर शामिल है। हालांकि पैकेज के खरीदार खेल गांव जाकर किन-किन सेलिब्रिटी से मिल सकेंगे, यह जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन टेनिस स्टोर नोवाक जोकोविच के साथ डिनर करने का अवसर मिल सकता है।
यह भी पढ़ें:Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ियों को बांटे जाएंगे 3 लाख कंडोम, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
तीसरी बार ओलंपिक की मेजबानी कर रहा पेरिस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस ओलंपिक के टिकट ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करके खरीदे जा सकते हैं। अलग-अलग गेम्स और अलग-अलग इवेंट्स के लिए टिकट अवेलेबेल रहेंगे। बता दें कि पेरिस में तीसरी बार ओलंपिक गेम्स होंगे। अब से पहले 1900 में और 1924 में पेरिस ओलंपिक गेम्स की मेजबानी कर चुका है। अब 100 साल बाद 2024 में पेरिस में ओलंपिक गेम्स होने जा रहे हैं।