Vinesh Phogat को पहले भी मिल चुका है झटका, तब ओलंपिक मेडल की राह में ये बना था रोड़ा
Paris Olympics 2024 में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा है। उन्हें निर्धारित वजन कैटेगरी में नहीं पाए जाने के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक में कुश्ती की 50 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मैच में जगह बनाई थी। फाइनल मैच में विनेश फोगाट को USA की सारा हिल्डेब्रांट से लड़ना था। लेकिन फाइनल मैच से पहले ही विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया। अब वह फाइनल मैच भी नहीं खेल सकेंगी। विनेश फोगाट को ओलंपिक में पहले भी ऐसा झटका मिल चुका है।
रियो ओलंपिक-2016 में मिला था झटका
विनेश फोगाट ने 2016 के रियो ओलंपिक से अपने ओलंपिक खेलों का सफर शुरू किया था। इस ओलंपिक में ही विनेश फोगाट को पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। उन्होंने इस ओलंपिक के पहले मैच में श्रेष्ठता के आधार पर 11-0 का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। क्वार्टर फाइनल में विनेश का मुकाबला चीन की सुन यानान के खिलाफ हुआ था, जिसमें उनकी प्रतिद्वंद्वी अनजाने में उनके पैर पर गिर गई थीं। इससे विनेश फोगाट को गंभीर चोट लग गई थी और वह रोती हुई स्ट्रेचर पर मैट से बाहर ले जाईं गईं थी। इससे वह मेडल जीतने से चूक गईं थीं और उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ गई थी।
100 ग्राम वज़न ज़्यादा होने के कारण विनेश फोगाट ओलंपिक में अयोग्य घोषित हुईं
विश्वास ही नही होता ' ये सब क्या हो रहा है ?
#VineshPhogat #Disqualified | pic.twitter.com/0GKWZfHkR5— بختیاراشرف قریشی (@bakhtiyar_0007) August 7, 2024
टोक्यो ओलंपिक में भी टूट गया था दिल
सर्जरी के बाद विनेश को मैट पर वापसी करने में 2 साल लग गए थे। इसके बाद विनेश फोगाट ने टोक्यो ओलंपिक-2020 का कोटा प्राप्त किया। वह टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की 53 किग्रा भार वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के रूप में उतरी। उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत राउंड ऑफ-16 में स्वीडन की सोफिया मैटसन के खिलाफ जीत के साथ की थी। सोफिया मैटसन रियो ओलंपिक-2016 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट खिलाड़ी थीं। इसके बाद क्वार्टर फाइनल मैच में विनेश फोगाट का सामना बेलारूस की वेनेसा कलादजिंस्काया के साथ हुआ, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
Vinesh Phogat disqualified from the Olympics final because she is overweight by 100 grams.
Biggest heartbreak of 2024 Olympics for India 💔 pic.twitter.com/jbqfighdd4
— Harsh Kumar (@8bit_HARSH) August 7, 2024