टहलते हुए आया और जीत गया ओलंपिक सिल्वर! कौन है ये 'सुपारी किलर', जिसे देख दुनिया है हैरान
Who is Yusuf Dikec Turkish shooter: पेरिस ओलंपिक चल रहा है। आप भी खिलाड़ियों के इवेंट देख रहे होंगे। भारत ने अब तक तीन मेडल जीत लिए हैं और रोचक बात यह है कि तीनों ही शूटिंग में आए हैं। इस दौरान आपने एक चीज जरूर नोटिस की होगी, वह शूटर्स की ड्रेस और उनके स्टाइल। किसी कवच जैसी जैकेट, एक से एक अत्याधुनिक चश्मे। मगर इन सब के बीच एक शख्स इस कदर पॉपुलर हो गया है कि हर किसी की जुबां पर उसका नाम है। कारण, उसका यूनीक स्टाइल।
जहां लोग इतने भारी-भरकम चीजों से लैस दिख रहे हैं, ये शख्स सिंपल नजर का चश्मा, सफेद टीशर्ट और ट्रैक पैंट पहनकर आया और सिल्वर मेडल जीतकर चला गया। ऐसा लगा कि कोई शख्स पार्क में घूमने के लिए निकला हो और रास्ते में मन किया तो पिस्टल उठाई और गोली चलाकर मेडल जीत लिया। ये शख्स हैं तुर्की के पिस्टल शूटर यूसुफ डिकेक। इस बंदे का स्वैग देखकर हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर वह दुनियाभर में छा गए हैं।
क्यों हो रहे हैं ट्रेंड
51 साल के यूसुफ डिकेक ने सेवल इलयेदा तरहन के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता है। तुर्की के लिए ओलंपिक शूटिंग के इतिहास में यह पहला मेडल है। वह अपने स्टाइल की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वह ओलंपिक में शूटिंग इवेंट में भाग लेने आए हैं। इतना कैजुअल लुक कि हर कोई हैरान हो गया कि ये शख्स सच में एथलीट है।
Yusuf Dikeç from Turkiye came with only his glasses and won the silver medal at the Olympics. King like John Wick is on the world agenda👏
— Tansu Yegen (@TansuYegen) August 1, 2024
सिंपल नजर का चश्मा पहनकर वह निशाना लगाते दिखे। यही नहीं उन्होंने बाकी शूटर्स की तरह दूसरी आंख को कवर भी नहीं किया। एक हाथ में जेब में डालते हुए सिल्वर मेडल पर निशाना लगा दिया। जबकि इवेंट में उनकी साथी ने ईयर प्लग, आंख को कवर करने वाले कवर लगा रखे थे। इसी इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
Currently the most famous man in the world
— Enez Özen (@Enezator) July 31, 2024
बताया गया हिटमैन
इस शूटर के स्वैग को देखकर यह भी कहा जा रहा है कि तुर्की ने खिलाड़ी की बजाय एक हिटमैन को ओलंपिक में भेज दिया है, जो सुपारी लेकर लोगों को टपकाता है। हालांकि यूसुफ का यह पहला ओलंपिक नहीं है। वह 2008 से लगातार अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इन दो वजहों से आया Paris Olympics में तीसरा मेडल
ये भी पढ़ें: जानें उस Air Pistol को जिसने मनु भाकर को दिलाए 2 पदक