टीम इंडिया की जीत के बाद पोल पर चढ़ गए पीआर श्रीजेश, भारतीय टीम ने दी शानदार विदाई, देखें वीडियो
Paris Olympics PR Sreejesh Farewell: आखिरकार भारतीय टीम ने वो करिश्मा कर दिखाया, जिसका करोड़ों देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भारतीय टीम ने पेरिस ओलंपिक में चौथा मेडल जीत लिया है। गुरुवार को भारत की हॉकी टीम ने स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला किया। जिसमें उसने 2-1 से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद भारतीय टीम के साथ करोड़ों हिंदुस्तानी खुशी से झूम उठे। भारत की इस जीत में गोलकीपर पीआर श्रीजेश का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने आखिरी मैच में कई शानदार बचाव कर स्पेन को हावी होने का मौका नहीं दिया। श्रीजेश के इंटरनेशनल करियर का भी ये आखिरी मैच था। उन्हें टीम इंडिया ने शानदार विदाई दी।
THE MOST ICONIC PICTURE. 🥶
- PR Sreejesh, take a bow. 🫡🇮🇳 pic.twitter.com/LQxrmHBfiO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 8, 2024
The last dance ♥️
And what a dance it was. The wall of Indian Hockey. PR Sreejesh you will be remembered for a long time to come ♥️ #Bronze #hockey #INDvsESP pic.twitter.com/SjEM653Nbv
— Gargi Raut (@gargiraut15) August 8, 2024
INDIA WIN THE BRONZE MEDAL IN HOCKEY AT #Paris2024! 🏑 🥉
Keep watching the Olympics action LIVE on #Sports18 & stream for FREE on #JioCinema 👈#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Olympics #JioCinemaSports #Hockey #Cheer4Bharat #INDvsESP pic.twitter.com/r6VKxI5htY
— JioCinema (@JioCinema) August 8, 2024
जोश में नजर आए पीआर श्रीजेश
श्रीजेश भी इस जीत के बाद जोश में नजर आए। वह गोलपोस्ट पर चढ़ गए। वो गोलपोस्ट, जिसके सामने वे भारत की दीवार बनकर खड़े रहे। उसी से उन्होंने शानदार विदाई ली। भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के कोच क्रेग फुल्टन ने भी इस जीत को सादगी से मनाने की बात कही थी। भारतीय टीम इसके बाद श्रीजेश के सामने दौड़ी चली गई। उन्होंने श्रीजेश को सलामी दी।
ये भी पढ़ें: अरशद नदीम ने रचा इतिहास, तोड़ डाले सब रिकॉर्ड, नीरज चोपड़ा को छोड़ा पीछे
इसी तरह जब भारत ने मैच जीता तो श्रीजेश मैदान में दंडवत हो गए। उन्होंने लेटकर अपने हेलमेट और गोलपोस्ट को सलाम किया। उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे। इसके बाद श्रीजेश ने उन्हें गले लगा लिया।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics Wrestling: 1.14 मिनट में खत्म हो गया सेमीफाइनल! अब ब्रॉन्ज के लिए उतरेंगे अमन