होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Paris Paralympics 2024: 28 या 29 अगस्त..., कब से एक्शन में भारतीय पैरा एथलीट? दूर कर लें कंफ्यूजन

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक की शुरुआत 28 अगस्त से हो रही है। पिछली बार भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड सहित 19 मेडल जीते थे। इस बार भारत ने 10 गोल्ड मेडल समेत कुल 25 मेडल जीतने का लक्ष्य रखा है।
03:41 PM Aug 28, 2024 IST | Ashutosh Singh
Advertisement

Paris Paralympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में अब भारत की कोशिश पेरिस पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करने की है। पेरिस पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी 28 अगस्त को होगी। वहीं, अगर क्लोजिंग सेरेमनी की बात करें तो यह 9 सितंबर को होगी। 29 अगस्त से 8 सितंबर के बीच भारतीय एथलीट्स अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे। इस बार पैरालंपिक में हिस्सा लेने के लिए भारत की 84 सदस्यीय टीम पेरिस गई है। भारत के एथलीट्स 12 स्पर्धाओं में मेडल को लेकर अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

Advertisement

पैरा बैडमिंटन और पैरा शूटिंग में भारत के क्रमशः 13 और 10 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इस बार पैरालंपिक खेलों में भारत के एथलीट्स पहली बार पैरा साइकिलिंग, पैरा जूडो और पैरा रोइंग (नौकायन) में हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय एथलीट इस बार पैरा आर्चरी, पैरा डोंगी नौकायन, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा स्विमिंग, पैरा टेबल टेनिस और पैरा ताइक्वांडो में भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

टोक्यो का रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी नजर

भारत का प्रदर्शन टोक्यो 2020 पैरालंपिक में बेहद शानदार रहा था। भारत ने टोक्यो में पांच गोल्ड, आठ सिल्वर और छह ब्रॉन्ज सहित 19 मेडल जीते थे। यह पैरालंपिक खेलों में भारत का अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन था। इस बार अवनि लेखरा (पैरा शूटिंग), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग) और कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन) अपने मेडल का बचाव करते हुए नजर आएंगे।

 

Advertisement

जानें कब से एक्शन में दिखेंगे भारतीय एथलीट

पैरालंपिक खेलों की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। हालांकि भारतीय एथलीट 29 अगस्त से एक्शन में दिखाई देंगे। भारतीय एथलीट्स 29 अगस्त को आर्चरी, बैडमिंटन, साइकलिंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो में अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे।

पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल

खेलशुरुआतखत्ममेडल इवेंटभारतीय एथलीट
 पैरा आर्चरी29 अगस्त5 सितंबर66
पैरा एथलेटिक्स30 अगस्त8 सितंबर1238
पैरा बैडमिंटन29 अगस्त2 सितंबर313
पैरा डोंगी नौकायन6 सितंबर8 सितंबर33
पैरा साइक्लिंग29 अगस्त7 सितंबर82
पैरा जूडो5 सितंबर7 सितंबर22
पैरा पावरलिफ्टिंग4 सितंबर8 सितंबर44
पैरा नौकायन30 अगस्त1 सितंबर12
पैरा शूटिंग29 अगस्त5 सितंबर1110
पैरा स्विमिंग29 अगस्त7 सितंबर11
पैरा टेबल टेनिस29 अगस्त8 सितंबर32
पैरा ताइक्वांडो29 अगस्त1 सितंबर11
टोटल5584
Open in App
Advertisement
Tags :
Paris Paralympics 2024
Advertisement
Advertisement