Paralympics 2024: पैरालंपिक की रंगारंग शुरुआत, 12 खेलों में दम दिखाएंगे भारत के 84 एथलीट, जानें सबकुछ
Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony: पेरिस में पैरालंपिक गेम्स की शुरुआत हो चुकी है। बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ इसकी शुरुआत की गई। उद्घाटन समारोह ओलंपिक की तरह प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड में हुआ। स्वीडिश कोरियोग्राफर अलेक्जेंडर एकमैन की परफॉर्मेंस इस शानदार समारोह में छाई रही। पैरालंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल और शॉट पुट एथलीट भाग्यश्री जाधव रहे। उन्होंने भारतीय दल के साथ भारत को गौरवान्वित किया।
कब तक चलेंगे पैरालंपिक गेम्स?
पैरालंपिक गेम्स 8 सितंबर तक चलेंगे। इस बार 184 देशों से आए 4,000 से ज्यादा एथलीट अगले 11 दिनों में 22 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। ये एथलीट शारीरिक, बौद्धिक और दृष्टिबाधित खिलाड़ी होंगे। 164 पैरा एथलेटिक्स पदक स्पर्धाएं स्टेड डी फ्रांस में आयोजित की जाएंगी। पेरिस ओलंपिक के दौरान इस स्टेडियम में रग्बी 7-ए-साइड और एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। विकलांगता के आधार पर एथलीटों को 10 कैटेगरी में बांटा गया है। जिनमें आठ शारीरिक विकलांगताएं शामिल हैं। जैसे पैर की लंबाई में अंतर या अंगों की कमी के साथ ही दृष्टि और बौद्धिक विकलांगता को शामिल किया गया है। प्रतियोगियों को दौड़ और कूद के लिए संख्या से पहले 'T' (ट्रैक) और थ्रो के लिए 'F' (फील्ड) से जाना जाता है।
Tomorrow Schedule for Team India 🇮🇳♥️ pic.twitter.com/QZz3v5Hvdq
— The Khel India (@TheKhelIndia) August 28, 2024
भारत के कितने एथलीट लेंगे हिस्सा?
इस बार भारत के 84 एथलीट इसमें हिस्सा ले रहे हैं। जो कि अब तक का सबसे बड़ा दल है। टोक्यो पैरालंपिक्स में 54 एथलीटों ने हिस्सा लिया था। पेरिस पैरालंपिक में भारत ने तीन नए खेलों में हिस्सा लिया है। इसमें पैरा रोइंग, पैरा साइक्लिंग और ब्लाइंड जूडो शामिल है। भारत के एथलीट 12 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे।
𝐖𝐄𝐋𝐂𝐎𝐌𝐄 𝐓𝐎 𝐏𝐀𝐑𝐈𝐒! 🤩
Catch the grand opening ceremony of #ParalympicGamesParis2024 LIVE now only on #JioCinema & #Sports18 👉 https://t.co/3h7IJ05kfl#ParalympicsOnJioCinema #Paralympics #JioCinemaSports pic.twitter.com/DxQRT4A6qx
— JioCinema (@JioCinema) August 28, 2024
ये भी पढ़ें: पैरालंपिक का उसैन बोल्ट! लगातार जीते 5 गोल्ड, गर्लफ्रेंड को गोली मार उतारा मौत के घाट
किन खिलाड़ियों पर होगी नजर?
टोक्यो पैरालंपिक में भारत के एथलीट्स ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज समेत 19 मेडल पर कब्जा जमाया था। मेडल टैली में भारत का स्थान 24वां रहा। इस बार भारत के पैरा एथलीट्स 10 मीटर एयर राइफल में अवनि लेखरा पर नजरें होंगी। उन्होंने टोक्यो में गोल्ड जीता था। टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाने वाले सुमित अंतिल भी मेडल के प्रबल दावेदार हैं। बैडमिंटन स्टार कृष्णा नागर, भाग्यश्री जाधव, आईएएस अधिकारी और बैडमिंटन प्लेयर सुहास यतिराज पर भी सभी की नजरें होंगी।
140 crore Indians wish our contingent at the Paris #Paralympics 2024 the very best.
The courage and determination of every athlete are a source of inspiration for the entire nation.
Everyone is rooting for their success. #Cheer4Bharat
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2024
पीएम मोदी ने दी बधाई
भारतीय दल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- 140 करोड़ भारतीय पेरिस पैरालिंपिक 2024 में हमारे दल को शुभकामनाएं दे रहे हैं। प्रत्येक एथलीट का साहस और दृढ़ संकल्प पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हर कोई अपनी सफलता के लिए प्रयासरत है।
All set for opening ceremony ⚡️#TeamIndia 🇮🇳 #ParisParalympics pic.twitter.com/vGj23HI5vR
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 28, 2024
ये भी पढ़ें: 27 साल के खिलाड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा, इसी महीने हुआ था बेटे का जन्म
1972 में जीता था पहला पदक
पैरालंपिक खेलों में भारत को पहला पदक साल 1972 के हाईडेलबर्ग गेम्स में मिला था। यह गोल्ड मेडल था। पुरुषों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में मुरलीकांत पेटकर ने ये मेडल हासिल किया था। पेटकर के जीवन पर बॉलीवुड फिल्म 'चंदू चैंपियन' बन चुकी है। पैरालंपिक खेलों में कुल 549 गोल्ड मेडल के लिए प्रतियोगिता होगी। पेरिस 2024 पैरालंपिक में पैरा एथलेटिक्स स्पर्धाओं में फ्रांसीसी एथलीट चार्ल्स-एंटोनी कोआकोउ पदक के प्रबल दावेदार हैं। वह टोक्यो 2020 में 400 मीटर पैरालंपिक चैंपियन रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें: मनु, विनेश और नीरज का दर्द कम करने को तैयार भारत ये 5 पैरा एथलीट, गोल्ड मेडल के हैं दावेदार