whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Paris Paralympics: अवनि ने पेरिस पैरालंपिक में रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड

Paris Paralympics: अवनि ने पेरिस पैरालंपिक में इतिहास रच दिया है। उन्होंने 249.7 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीत लिया है। इस दौरान उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
04:00 PM Aug 30, 2024 IST | Ashutosh Singh
paris paralympics  अवनि ने पेरिस पैरालंपिक में रचा इतिहास  लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड

Paris Paralympics: अवनि ने पेरिस पैरालंपिक में इतिहास रच दिया है। उन्होंने 249.7 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीत लिया है। इस दौरान उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में 249.6 का स्कोर बनाया था। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच1) कैटेगरी में अवनी ने गोल्ड जीता है। अवनी ने लगातार दूसरी बार पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीता है।

Advertisement

Advertisement

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच1) कैटेगरी में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया है। इसी इवेंट में भारत की अन्य पैरा शूटर मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज जीता है।

Advertisement

625.8 के स्कोर के साथ बनाई थी फाइनल में जगह

अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल (एसएच1) के क्वालीफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने क्वालीफिकेशन में 625.8 का स्कोर बनाया था। वहीं, हमवतन मोना अग्रवाल क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रही थी। पहले स्थान पर इरिना शचेतनिक रही थी। उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 627.5 का स्कोर बनाया था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो