whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Paris Paralympics 2024 में चौथे दिन 3 मेडल जीत सकता है भारत, देखें आज का पूरा शेड्यूल 

Paris Paralympics 2024 में भारत ने अब तक 5 पदक जीत लिए हैं। इसमें 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। अब भारतीय एथलीट्स चौथे दिन अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे। भारत आज टूर्नामेंट में 3 मेडल इवेंट में हिस्सा लेगा। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भारत की झोली में आज भी पदक आएंगे। 
06:51 AM Sep 01, 2024 IST | mashahid abbas
paris paralympics 2024 में चौथे दिन 3 मेडल जीत सकता है भारत  देखें आज का पूरा शेड्यूल 
Paris Paralympics 2024 Day 4

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय पैरा एथलीट्स ने तीसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन किया। इस दिन भारत ने एक और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। ये मेडल शूटिंग में रुबीना फ्रांसिस ने जीता। भारत अब तक टूर्नामेंट में 5 पदक जीत चुका है। अब भारतीय एथलीट्स चौथे दिन भी अपनी चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट में भारत आज 3 इवेंट में मेडल के लिए दावेदारी पेश करेगा। वहीं, अगर अंक तालिका की बात की जाए तो भारत 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज के साथ 22वें पायदान पर है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: UP T20 League 2024: रिंकू सिंह की टीम को रोकना हुआ मुश्किल, यश गर्ग ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में दिखाया कमाल

Advertisement

पेरिस पैरालंपिक में भारत के आज के मुकाबले:-

खेल इवेंट समय खिलाड़ी 
निशानेबाजीमिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 (क्वालिफिकेशन)दोपहर 1.00 बजेसिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखरा
मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच2 (क्वालिफिकेशन)शाम 3.00 बजेश्रीहर्ष देवराड्डी
एथलेटिक्समहिलाओं की 1,500 मीटर टी11 (हीट)दोपहर 1.57 बजेरक्षिता राजू
पुरुषों की गोला फेंक एफ40 (मेडल राउंड)शाम 3.12 बजेरवि रोंगाली
पुरुषों की ऊंची कूद टी47 (मेडल राउंड)रात 10.40 बजेनिषाद कुमार और राम पाल
महिलाओं की 200 मीटर टी35 (मेडल राउंड)रात 11.27 बजेप्रीति पाल
नौकायनमिश्रित पीआर3 डबल स्कल्स (फाइनल बी)दोपहर 2.00 बजेअनीता और नारायण कोंगनापल्ले
तीरंदाजीपुरुषों की कंपाउंड स्पर्धा (क्वार्टर-फाइनल)शाम 7.17 बजेराकेश कुमार बनाम केन स्वगुमिलांग (इंडोनेशिया)
बैडमिंटनपुरुष एकल एसएल3 (सेमीफाइनल)रात 8.10 बजेकुमार नितेश बनाम डेसुके फुजिहारा (जापान)
टेबल टेनिसमहिलाओं का एकल वर्ग 4 (प्री-क्वार्टरफाइनल)रात 9.15 बजेभाविना पटेल बनाम मार्था वर्डिन (मेक्सिको)
महिला एकल वर्ग 3 (प्री-क्वार्टरफाइनल)रात  12.15 बजे (2 सितंबर, सोमवार)सोनलबेन पटेल बनाम एंडेला मुजिनिक विंसेटिक (क्रोएशिया)

Advertisement

ये भी पढ़ें: स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, CSK को दिला चुका 4 खिताब 

ये भी पढ़ें: UP T20 League 2024: रिंकू सिंह का ब्लॉकबस्टर शो, बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में किया कमाल, टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो