whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Paris Paralympics 2024 में भारत के आज 3 मेडल पक्के, देखें 2 सितंबर का पूरा शेड्यूल

Paris Paralympics 2024 में चौथा दिन भारत के लिए शानदार रहा। इस दिन भारत की झोली में 2 पदक आए। ये पदक प्रीति पाल और निषाद कुमार ने जीते हैं। अब भारतीय एथलीट्स 5वें दिन कई खेल स्पर्धा में अपनी चुनौती पेश करेंगे, जिसमें से 2 पदक भारत की झोली में आना तय है। 
07:46 AM Sep 02, 2024 IST | mashahid abbas
paris paralympics 2024 में भारत के आज 3 मेडल पक्के  देखें 2 सितंबर का पूरा शेड्यूल
Paralympics 2024

Paris Paralympics 2024 में भारत का चौथे दिन भी शानदार प्रदर्शन जारी रहा। इस दिन भारतीय एथलीट्स प्रीति पाल और निषाद कुमार ने भारत के लिए पदक जीता। अब भारत टूर्नामेंट के 5वें दिन भी अपनी चुनौती पेश करने के लिए तैयार है। टूर्नामेंट में भारत के आज 3 मेडल आने तय हैं। ये मेडल बैडमिंटन की स्पर्धा में सुहास लालिनाकेरे यथिराज, थुलसीमाथी मुरुगेसन और नितेश कुमार के हैं। ये तीनों ही एथलीट पैरा बैडमिंटन में गोल्ड मेडल मैच खेलते हुए नजर आएंगे। नितेश कुमार का मैच शाम 3 बजे, थुलसीमाथी मुरुगेसन का मैच रात 8 बजे और सुहास एलवाई का मैच रात 9:40 बजे खेला जाएगा।

वहीं, दूसरी ओर भारतीय एथलीट्स शिवराजन सोलाईमलाई, निथ्या सुमति सिवान, मनीषा रामदास और सुकांत कदम ब्रॉन्ज मेडल मैच में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे, इनसे भारत को ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद होगी। मालूम हो कि पेरिस पैरालंपिक-2024 में भारत ने अब तक कुल 7 मेडल जीते हैं। इसमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।

ये भी पढ़ें:- 16 की उम्र में हो गए अनाथ, 2 साल बाद मिली टीम इंडिया की कमान; मोहम्मद अमान की संघर्ष भरी कहानी

पेरिस पैरालंपिक-2024 में भारत का आज का पूरा शेड्यूल

खेल इवेंट समय खिलाड़ी 
पैरा शूटिंगमिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन प्रिसिजनदोपहर 12:30 बजेनिहाल सिंह और आमिर अहमद
पैरा एथलेटिक्समेंस डिस्कस थ्रो - F56 फाइनलदोपहर 1:35 बजेयोगेश कथुनिया
पैरा बैडमिंटनमिक्स्ड डबल्स SH6 कांस्य पदक मैचदोपहर 1:40 बजेशिवराजन सोलाईमलाई और निथ्या सुमति सिवान
मेंस सिंगल SL3 गोल्ड मेडल मैचशाम 3:30 बजेनितेश कुमार
पैरा शूटिंगमिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन रैपिडशाम 4:30 बजेनिहाल सिंह और अमीर अहमद भट
पैरा बैडमिंटनमहिला सिंगल एसयू5 स्वर्ण पदक मैचरात 8 बजेथुलसीमाथी मुरुगेसन
महिला सिंगल एसयू5 कांस्य पदक मैचरात 8 बजेमनीषा रामदास
पैरा शूटिंगमिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल एसएच1 फाइनल में (अगर क्वालिफिकेशन किया तो)रात 8:15 बजेनिहाल सिंह और अमीर अहमद भट
पैरा तीरंदाजीमिश्रित टीम कंपाउंड ओपन क्वार्टरफाइनलरात 8:40 बजेराकेश कुमार/शीतल देवी
पैरा बैडमिंटनमेंस सिंगल एसएल4 स्वर्ण पदक मैचरात 9:40 बजेसुहास लालिनाकेरे यथिराज बनाम लुकास मजूर (फ्रांस)
मेंस सिंगल एसएल4 कांस्य पदक मैच - F64 फाइनलरात 9:40 बजेसुकांत कदम बनाम फ्रेडी सेतियावान (इंडोनेशिया)
पैरा एथलेटिक्समहिला डिस्कस थ्रो - F53 फाइनलरात 10:34 बजेकंचन लखानी
महिला 400 मीटर - टी20 राउंड 1 - हीट 1रात 11:50 बजेदीप्ति जीवनजी
पैरा बैडमिंटनमहिला सिंगल SH6 कांस्य पदक मैचरात 11:50 बजेनिथ्या श्री सुमति सिवान बनाम रीना मार्लिना (इंडोनेशिया)

ये भी पढ़ें:- 13 महीने टीम से बाहर, शतक लगाकर वापसी की जगाई उम्मीद, क्या गंभीर देंगे मौका?

ये भी पढ़ें:- Paris Paralympics में प्रीति पाल ने रच दिया इतिहास, निषाद ने भारत की झोली में डाला सातवां मेडल

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो