Paris Paralympics 2024 में पहले दिन इन 7 खेलों में चुनौती पेश करेगा भारत, देखें आज का पूरा शेड्यूल
Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में आज से खेलों का आगाज होने जा रहा है। पहले दिन भारत 7 खेलों में अपनी चुनौती पेश करता हुआ नजर आएगा। शुरुआत बैडमिंटन की स्पर्धा से होगी। जहां, शिवराजन सोलाईमलाई, नित्या, सिवन, थुलिसमिति मुरुगेसन, कुमार नितेश, एलवाई सुहास, पलक कोहली, मनदीप कौर, मानसी जोशी और सुकांत कदम अपना दमखम दिखाने के लिए मैदान में उतरेंगे। वहीं, टोक्यो पैरालंपिक-2020 के कांस्य पदक विजेता हरविंदर सिंह पुरुषों की रिकर्व रैंकिंग राउंड और सरिता व शीतल देवी की जोड़ी महिला कंपाउंड ओपन वर्ग में खेलती हुई नजर आएगी।
इसके अलावा तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, शूटिंग, ताइक्वांडो, साइकिलिंग और तीरंदाजी में भी भारतीय एथलीट्स मेडल जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगे। टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे और अंक तालिका में 24वां स्थान हासिल किया था। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि भारत पैरालंपिक के इतिहास में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन करेगा। भारत ने इस बार पैरालंपिक में हिस्सा लेने के लिए अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है।
ये भी पढ़ें: पैरालंपिक का उसैन बोल्ट! लगातार जीते 5 गोल्ड, गर्लफ्रेंड को गोली मार उतारा मौत के घाट
With each passing Paralympic Games, India has been making giant leaps in performance 📈
With India sending its largest-ever Paralympics squad of 84 athletes at Paris 2024, how many medals do you think Team India will bring this time? 🤔#Paralympics #Paralympics2024 #India pic.twitter.com/0NzmpJo5ba
— Khel Now (@KhelNow) August 25, 2024
29 अगस्त का भारत का पूरा शेड्यूल
पैरा बैडमिंटन
- मिश्रित युगल ग्रुप चरण - दोपहर 12:00 बजे से
- पुरुष एकल ग्रुप चरण - दोपहर 12:00 बजे से
- महिला एकल ग्रुप चरण - दोपहर 12:00 बजे से
पैरा तैराकी
- पुरुष 50 मीटर फ्रीस्टाइल S10 - दोपहर 1:00 बजे से
पैरा टेबल टेनिस
- महिला युगल - दोपहर 1:30 बजे से
- पुरुष युगल - दोपहर 1:30 बजे से
- मिश्रित युगल - दोपहर 1:30 बजे से
ये भी पढ़ें: 27 साल के खिलाड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा, इसी महीने हुआ था बेटे का जन्म
पैरा ताइक्वांडो
- महिला K44-47 किग्रा - दोपहर 1:30 बजे से
पैरा शूटिंग
- महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग - दोपहर 2:30 बजे
- मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH2 प्री-इवेंट ट्रेनिंग - शाम 4:00 बजे
- पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग - शाम 5:45 बजे
India's schedule at the Paris Paralympics 2024.🇮🇳#Paris2024 #Paralympics #SKIndianSports pic.twitter.com/18T87FXZpy
— Sportskeeda (@Sportskeeda) August 28, 2024
पैरा साइकिलिंग
- महिला सी1-3 3000 मीटर व्यक्तिगत परस्यूट क्वालीफाइंग - शाम 4:25 बजे
पैरा तीरंदाजी
- महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड - शाम 4:30 बजे
- पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड - शाम 4:30 बजे
- पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड - रात 8:30 बजे
- महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड - रात 8:30 बजे
ये भी पढ़ें: मनु, विनेश और नीरज का दर्द कम करने को तैयार भारत ये 5 पैरा एथलीट, गोल्ड मेडल के हैं दावेदारx