Paris Paralympics 2024: 84 भारतीय एथलीट तैयार, यहां देखें भारत का पूरा शेड्यूल
Paris Paralympics 2024 Full Schedule: पेरिस ओलंपिक के बाद अब भारतीय एथलीट पेरिस पैरालंपिक 2024 में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस बार पैरालंपिक में भारत के 84 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जो 12 खेलों में अपना दमखम दिखाने वाले हैं। 28 अगस्त से 9 सितंबर तक पेरिस पैरालंपिक का आयोजन हो रहा है। इस बार भारतीय एथलीट टोक्यो पैरालंपिक के मुकाबले ज्यादा पदक जीतना चाहेंगे। पेरिस पैरालंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह आज रात 11:30 बजे होगा।
भारत को इन एथलीट से होगी गोल्ड मेडल की उम्मीद
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को सुमित अंतिल, अवनि लेखरा, मनीष नरवाल और कृष्णा नागर से गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी। पिछली बार भी इन एथलीटों ने भारत को पदक दिलवाया था।
2024 के पैरालंपिक खेलों का औपचारिक उद्घाटन आज #Paris में हो रहा है। ये खेल 8 सितंबर तक चलेंगे।#Paralympic में कुल 84 भारतीय पैरा एथलीट का दल प्रतिस्पर्धा करेगा। यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सबसे बड़ा दल है। #OpeningCeremony | #ParisParalympics2024 | #cheer4Bharat pic.twitter.com/d2qrlOD3Py
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) August 28, 2024
पेरिस 2024 पैरालंपिक में भारत का शेड्यूल
29 अगस्त
पैरा बैडमिंटन और पैरा तीरंदाजी
पैरा साइकिलिंग, पैरा शूटिंग, पैरा स्विमिंग, पैरा टेबल टेनिस और पैरा ताइक्वांडो
ये भी पढ़ें:- UP T20 League 2024: ध्रुव जुरेल की पारी बेकार, शिवा सिंह ने मचाया तूफान, काशी रुद्रास ने गोरखपुर लायंस को रौंदा
30 अगस्त
पैरा एथलेटिक्स, पैरा रोइंग
4 सितंबर
पैरा पावरलिफ्टिंग
ये भी पढ़ें:- Paralympic 2024: पैरालंपिक में क्या होता है एथलीट के आगे कोड का मतलब, खिलाड़ियों की पहचान से कैसे है जुड़ा?
Tomorrow's the day! ❤️🇮🇳
Cheer for our Indian Team!
Your support would mean the world to each and every one of the 84 athletes representing India at the Paris Paralympics 2024! #Cheer4India #TeamIndia #paralympics pic.twitter.com/SPAMqK6B07
— SheetalArcher (@ArcherSheetal) August 27, 2024
5 सितंबर
पैरा जूडो
6 अगस्त
पैरा कैनो
ये भी पढ़ें:- UP T20 League 2024: रिंकू सिंह की गेंदबाजी का दिखेगा जलवा, क्यों कहा- मुझे कप्तानी करनी नहीं आती?