सिराज-हेड की लड़ाई में कूदे पैट कमिंस, मैच के बाद दिया बड़ा बयान
Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदकर सीरीज पर 1-0 की बढ़त बनाई। मैच के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। हालांकि अब इस लड़ाई में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने चुप्पी तोड़ी है।
सिराज और हेड के बीच हुई थी जुबानी जंग
एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली। हालांकि शतक बनाने के बाद भी हेड ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। 81.4 ओवर में सिराज ने हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ट्रेविस हेड ने अपनी बातचीत में कहा कि उन्होंने सिराज को गाली नहीं दी थी, जबकि सिराज ने कहा था कि हेड झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने मुझे गाली दी थी। हालांकि मैच के तीसरे दिन दोनों के बीच कुछ नहीं हुआ। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला अपने नाम किया, जिसके बाद पैट कमिंस ने हेड और सिराज के बीच हुई नोक झोक में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत जो चाहे कर सकता है, मैं अपने लड़कों के बारे में अधिक चिंतित हूं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का माहौल गर्म है, यह एक बड़ी श्रृंखला है। पूरे दिन भीड़ भरी रही, इसलिए इस पर बहुत कुछ दांव पर लगा है। ट्रेविस टीम का उप-कप्तान है। वह एक बड़ा लड़का है, वह अपने लिए बात कर सकता है।
हेड ने खेली शानदार पारी
दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेड ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 141 गेंदों में 140 रनों की पारी खेलकर मैच का पासा ही पलट दिया। उन्होंने 17 चौके और 4 छक्के अपने नाम किए। हेड की ही पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया।
वहीं सिराज ने भी पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 24.3 ओवर में 98 रन खर्च किए। हालांकि सिराज दूसरी पारी में एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके।
भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रनों का बड़ा टोटल खड़ा किया। दूसरी पारी में भारतीय टीम वापसी नहीं कर सकी। भारतीय टीम 175 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने 19 रन बनाकर मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया।
यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: भारत को हराने वाली न्यूजीलैंड का घर में बुरा हाल, इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में दी पटखनी